जाने कैसे Loan Settlement आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है

दोनों पार्टी यानी लोन लेने वाला और लोन देने वाले की सहमति से जब ग्राहक लोन राशि से कम राशि का भुगतान करके लोन को क्लोज करने ने की प्रोसेस को लोन सेटेलमेंट कहते है |

आगरा आप  किसी भी तरह  फाइनेंसियल परेशानी के कारण क्रेडिट कार्ड का पेमेंट या कोई EMI का चूकाने में असमर्थ है, तो बैंक टाइम तो टाइम उस राशि पर व्याज जोड़ती जाती है | ऐसे व्याज के बोझ के तले दबने से अच्छा है की भारत में कुछ loan settelment कंपनी उपलब्ध है उनका हेल्प लेना चाहिए |

Loan Settlement आपके क्रेडिट स्कोर को कैसे प्रभावित करता है?

उदाहरण के लिए यदि आपके पास लेट पेमेंट क्रेडिट हिस्ट्री है, तो आपका क्रेडिट स्कोर पहले से ही कम होगा | ऐसे में अगर आप कोई loan settlement करते है तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर करने में मदद करेगा

अगर आप हमेसा समय से लोन की भुगतान करते आये है तो आपका क्रेडिट स्कोर पहले से ही अच्छा होगा, इस परिस्थिति में अगर आप कोई loan settlement करते है तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को कम करता है |

आसान भाषा में यह कहा जा सकता है की अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाये रखने के लिए अपने लोन का समय पर भुगतान करते रहें |  यह दर्शायेगा कि आप एक जिम्मेदार उधारकर्ता है जिसपर भविष्य में loan की लेनदेन पर भरोसा किया जा सकता है |

1. यह किसी भी प्रकार के लोन से राहत दिलाता है, और आपको आपके फाइनेंशियल सिचुएशन अच्छे से मैनेज कर पाने में मदद करता है | 2. आपको अपने लोन को एक आसान मासिक भुगतान की अनुमति देता है | जिससे आपको नियमित पेमेंट करने में मदद मिलती है | 3. आपको दिवालियापन या लोन रिकवरी एजेंट द्वारा उत्पीड़न से बचाता है |

Loan Settlement के फायदे

सबसे पहले यह मैनेज करे की अपने सभी क्रेडिट खाते में समय पर सबसे नुन्यतम भुगतान जरूर करें | किसी भी लोन को जितनी जल्दी पॉसिबल हो उतनी जल्दी भुगतान करके चुकता करने का प्रयास करें |

Loan Settlement के बाद अपने क्रेडिट स्कोर को कैसे बेहतर करे |

सबसे पहले किसी भी loan settlement कंपनी के संपर्क करके उनके जरिये अपने लोन दाता को loan settlement के लिए अनुरोध करे |

Loan Settlement के लिए अपने लोन दाता से कैसे बातचीत करें

बैंक के साथ सेटलमेंट करना इतना आसान नहीं होता, ऐसे में आप कानूनी सलाह और एक्सपर्ट की सहायता लें |