Hero MotorCorp ने हाल ही में अपनी पॉपुलर बाइक Splendor Plus की अपडेट मॉडल लांच की है |
जिसको कंपनी ने Splendor Plus XTEC नाम दिया है |
नए Splendor Plus XTEC में डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है |
है बाइक के कुछ कुछ जगह पर क्रोम टच दिया गया है |
Splendor Plus XTEC में 97.2cc का एयर कूल इंजन दिया गया है |
यह इंजन 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ 7.9bhp और 8.05Nm पावर जनरेट कैपेसिटी के साथ आती है |
नए फीचर की बात करे तो Splendor Plus XTEC फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है |
नए डिजिटल मीटर केस में speedometer, odometer और फ्यूल लेवल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है |
नए मॉडल में ब्रेकिंग सिस्टम को ओल्ड मॉडल जैसा सेम रखा गया है |
112kg वजन के साथ 9.8-litres की पेट्रोल टंकी दी गई है |
कंपनी ने इस नए बाइक को 4 कलर ऑप्शन उतरा है Sparkling Beta Blue, Canvas Black, Pearl White, and Tornado Grey.
सभी कलर पर दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 72,900 रुपये है |