देश की टॉप दो पहिया वाहन मेकिंग कंपनी hero motorcorp.

जल्दी ही hero splendor electric वेरिएंट बाजार में उतर सकती है |

धीरे धीरे भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड बढ़ती जा रही है |

जबकि पहले से बाजार में नए और अच्छे इलेक्ट्रिक वाहन लांच हो क्युकी है |

ऐसे में लोगों को Hero Splendor electric बाइक भी इंतज़ार है |

Hero motorcorp ने हालही में अपना इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ब्रांड Vida को पेश किया है |

ऐसे में अनुमान है की कंपनी जल्दी ही hero splendor electric bike लांच कर सकती है |

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बाइक कई वेरिएंट में लांच हो सकती है |

बेस मॉडल 120 किमी तक और टॉप मॉडल 240 किमी तक चल सकती है |

बाजार में hero splendor electric कन्वर्जन किट भी उपलब्ध है |

मुंबई की एक कंपनी GoGoA1 ने Hero Splendor के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लांच की है |

जिसकी कीमत 35000 रुपये है और 151 तक चल सकती है, साथ में 3 साल तक वारंटी भी दे रही है |

इस किट में hub motor, regenerative controller, throttle, drum brake, battery SOC, wiring harness, universal switch, controller box, swing arm, DC to DC converter and an anti-theft device. उपलब्ध है |