Nick Jonas ने सोशल मीडिया पर लिखा बच्ची के साथ पहला fathers day और MM वाले मैचिंग sneakers के लिए @priyankachopra को धन्यवाद |

Nick Jonas ने इस साल अपने बच्ची के साथ फर्स्ट father day मनाया |

आधिकारिक तौर पर बच्ची का नाम अभी खुलासा नहीं किया गया

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची का नाम Malti Marie Chopra Jonas रखा गया है |

सोशल मीडिया में जो फोटो शेयर किया गया है उसमे बच्ची फेस हार्ट सेफ से कवर किया गया है |

इस साल Mother day पर Nick Jonas ने एक हार्दिक पोस्ट किया था |

उन्होंने यह भी साझा किया था की बच्ची के जन्म के बाद वोह ICU |

कुछ दिन बाद माता पिता के साथ सुरक्षित घर आये |

Fathers Day पर एक पिक्चर साझा किया गया है जिसमे MM मैचिंग स्नीकर्स के साथ सिर्फ पैरों की इमेज है |

Priyanka Chopra ने भी सोशल मीडिया पर लिखा  “हैप्पी फर्स्ट फादर्स डे माय लव।