हर रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते है

कई बार कोई भी इमरजेंसी के कारण चार्ट बनने के बाद भी टिकट कैंसिल करना पड़ा

IRCTC ने खुद बताया है की चार्ट बनने के बाद टिकट को कैसे कैंसिल करें और कैसे रिफंड ले |

सबसे पहले www.irctc.co.in के ऑफिशल वेबसाइट पर जाये

होम पेज पर जाकर My Account ऑप्शन पर क्लिक करे

ड्राप डाउन मेनू में My transaction को सिलेक्ट करे

यहां आपको TDR मेनू का ऑप्शन को सिलेक्ट करके आवेदन करना होगा

यहां आपको पैसेंजर का नाम और डिटेल दिखेगा |

यहां आपको पैसेंजर का नाम और डिटेल दिखेगा |

यहां आपको PNR नंबर, ट्रेन नंबर, कैप्चा फील करके कैंसिल रूल वाले टिक बॉक्स पर क्लिक करना होगा |

सबमिट पर क्लिक करते ही टिकट बुक करते समय जो मोबाइल नंबर दिया था उसपर OTP आएगा OTP को दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा |

PNR डिटेल को चेक करके टिकट कैंसिल बटन पर क्लिक करना होगा |

स्क्रीन पर रिफंड अमाउंट दिखाई देगा, और मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज PNR और रिफंड डिटेल आएगा

अन्य Web Stories देखने के लिए यहां क्लिक करे