EV Scooters: भारतीय कस्टमर को हमेशा कम कीमत और ज्यादा ड्राइविंग रेंज वाली electric scooter की डिमांड रहती है |
ऐसे में Elesco ने अपना ईवी स्कूटर Elesco V1 लॉन्च किया है।
यह स्कूटर Sleek लुक्स के साथ पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर प्रदान करता है |
यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 100 km तक रेंज प्रदान करता है
ख़बरों के मुताबिक Elesco V1 में 2.5 kW की मोटर है।
वहीं, Elesco V2 में 4 kW की मोटर मिलती है।
कीमत 69,999 रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।
Elesco के स्कूटरों में 2.3 kWh का बैटरी 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है |
स्कूटर में 10-इंच के पहिए दिए गए है
इसमें साइड स्टैंड सेंसर, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है
220 किलो की लोडिंग कैपेसिटी है।
Tata Altroz CNG: मात्र 21 हजार रुपये से घर ले जाए
Learn more