Mahindra Thar फिलहाल अगले साल भारत में नई 5-डोर थार लॉन्च कर सकती है | 

4×4 SUV Mahindra Thar भारत में काफी लोकप्रिय है | 

Maruti Suzuki Jimny 4×4 SUV लांच होने के बाद 

12.74 लाख रुपये एक्स शोरूम के साथ यह अब तक की सबसे सस्ती 4×4 SUV है | 

ऐसे में Mahindra Thar को Jimny से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है, 

बिलकुल सही समय है Mahindra Thar खरीदने का | 

क्यूंकि Mahindra Thar पर 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है | 

यह चुनिंदा डीलरशिप पर ही उपलब्ध है | 

40,000 रुपये की नकद छूट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। 

जाने Maruti Suzuki Jimny के सभी मॉडल के कीमत