इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे कुछ पेट्रोल, कार के बारे में, 

सबसे पहले बात करते है maruti suzuki fronx की 

1. 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा अच्छा ग्राउंड क्लियरेंस | 

स्टार्टिंग एक्सशोरूम कीमत कीमत 7.46 लाख है | 

अच्छा बूट स्पेस और बेहतर रोड प्रेजेंस

1. 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 4 सिलिंडर इंजन है | 

दूसरे नंबर पर है hyundai exter

एक्स शोरूम कीमत 6  लाख से स्टार्ट है | इसमें CNG ऑप्शन भी उपलब्ध है | 

अच्छा भरसेमन्द कार है, 391 लीटर का बूट स्पेस मिलता है | 

मजबूती और इंजन के मामले में आंख बंद करके भरोसा कर सकते है | 

 तीसरे नंबर है TATA PUNCH 

366 लीटर बूट स्पेस के साथ बेहतर ड्राइविंग एक्सपेरिएंस भी प्रदान करती है | 

1. 2 लीटर पेट्रोल इंजन सुरुआति एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुए है  | 

1. 2 लीटर पेट्रोल इंजन में यह कार आती है 

चौथे नंबर पर है honda amaze

इसमें आपको स्पेस, कम्फर्ट, स्मूथ ड्राइव का अनुभब मिलेगा | 

यह यह एक सेडान कार है जिसमे 420 लीटर  बूट स्पेस मिलता है | 

इसमें आपको 1 लीटर, 1. 2 लीटर, 1. 5 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा 

पांचवे नंबर पर है hyundai venue

350 लीटर की बूट स्पेस मिलेगी | 

सुरुआति एक्स शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपए से है | 

बजट कम है तो यह कार खरीद सकते, है जबरदस्त माइलेज