इस रिपोर्ट आप देखेंगे कुछ बेस्ट CNG कार 

एक मिडल क्लास फॅमिली के लिए 8 लाख अंदर बजट CNG कार किफायती ऑप्शन है | 

सबसे पहले बात करते है tata altroz cng की 

1. 2 लीटर इंजन के साथ मिलेगा 210 लीटर का बूट स्पेस | 

इसमें छोटे छोटे 2 CNG सिलिंडर लगाकर अच्छा स्पेस मैनेजमेंट किया गया है | 

स्टार्टिंग एक्सशोरूम कीमत कीमत 7.55 लाख है | 

दूसरे नंबर पर है Hyundai Grand i10 Nios

1.2 लीटर इंजन के साथ 4 सिलिंडर इंजन है | 

एक्स शोरूम कीमत 7.58  लाख से स्टार्ट है | 

तीसरे नंबर है maruti suzuki wagon r cng

भरोसे मंद ब्रांड और करीब 20 साल से लोगों की पहली पसंद बानी हुई है | 

1. 0 लीटर 3 सिलिंडर इंजन के साथ स्टार्टिंग एक्स शोरूम कीमत 6.45 लाख रुए है |

30 किमी प्रति लीटर के ऊपर माइलेज प्रदान करती है |

चौथे नंबर पर है Tata tiago cng

1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में यह कार आती है 

स्टार्टिंग कीमत 6.55 लाख से है | 

टाटा की ड्यूल CNG तकनीक के चलते अच्छा बूट स्पेस मिलजाता है | 

पांचवे नंबर पर है maruti suzuki swift cng

इसमें 1.2 लीटर इंजन मिलेगा | 

सुरुआति एक्स शोरूम कीमत 7.85 लाख रुपए से है | 

सिटी में करीब 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा |  

8 लाख के अंदर वाली बेस्ट पेट्रोल कार