कुछ लोगों को बाइक राइडिंग का बहुत शौक होता है। अक्सर देखा गया है की लोग वीकेंड पर 3 से 4 दिन की लंबी छुट्टी लेकर घूमने निकल जाते हैं। इस सफर में या तो अकेले या फिर किसी ग्रुप के साथ प्लान बनाते हैं। हालांकि, इस तरह की ट्रिप में आपको पहले से कुछ प्लानिंग करनी होती है। इस दौरान आपको कई चीजों की जरुरत पड़ती है जैसे बाइक एसेसरीज आदि। हालांकि, हम सभी घूमने जाते समय इन चीजों को कई बार अनदेखा कर देते हैं। बाइक राइडिंग के समय जरुरी सभी कागजी दस्तावेज के साथ-साथ बाइक राइडिंग उपकरणों की भी बहुत अहमियत होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बाइक एसेसरीज की जानकारी दे रहे हैं जो आपको घूमने जाते समय चाहिए होते हैं।
बाइक राइडिंग जैकेट:
एक लंबी दूरी की बाइक राइडिंग ट्रिप के लिए एक अहम चीज है बाइक राइडिंग जैकेट। इस तरह की जैकेट को बाइक राइडिंग के लिए खास डिजाइन किया गया है। यह जैकेट खुली सड़कों पर बाइक राइडिंग के लिए खास उपयोगी है। यह राइडिंग के समय सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ बेहतर लुक भी देती है और राइडर को अधिक कम्फर्ट और सेफ फील कराती है। इस जैकेट के साथ लंबे सफर की बाइक राइडिंग को काफी आरामदायक बनती है। भारतीय बाजार में एक अच्छी जैकेट 5,000 रुपये की शुरुआती कीमत से मिल जाएगी।
बाइक राइडिंग पैंट्स:
बाइक राइडिंग जैकेट के साथ बाइक राइडिंग पैंट्स भी एक अहम एसेसरी है। पैंट्स आपकी कमर के नीचे के भाग को सुरक्षा और आराम प्रदान करता है। यह बाइक राइडिंग पैंट्स खास तरह से डिजाइन की जाती हैं जिसके तहत घुटना, जांघ और अन्य जरुरी जगह पर खास गॉर्ड दिया जाता है अतिरिक्त सुरक्षा के लिए। यह राइडिंग पैंट्स बेहतर स्पोर्टी लुक देती हैं और राइडर को कम्फर्ट फील कराता है। यह राइडिंग पैंट्स रेन प्रोटेक्टर भी होते हैं तो अगर मौसम खराब भी हो जाए तो यह राइ़डर को भीगने से बचाती हैं। भारतीय बाजार में आपको इन राइडिंग पैंट्स के क्वालिटी के अनुसार अलग-अलग कीमत मिलेगी। इनकी शुरुआती कीमत 4,500 रुपये है।
चेहरे के लिए मास्क:
बाइक राइडिंग के समय चेहरे को ढकना बहुत जरुरी है। इसके लिए लोग कपड़े का इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन कपड़ा इतना कम्फर्ट नहीं देता है। बाइक राइडिंग के लिए स्पेशल डिजाइन वाला फेस मास्क आता है। फेस मास्क पहनकर बाइक चलाएंगे तो चेहरे पर धूल मिटटी नहीं लगेगी। इससे चेहरा साफ और सुरक्षित रहेगा और एयर के साथ बहुत छोटे-छोटे कंकर उड़ते हैं उसकी चोट से भी फेस मास्क बचता है। भारतीय मार्केट में इनकी शुरुआती कीमत 500 रुपये है।
अच्छा हेलमेट:
भारतीय मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बिना हेलमेट के बाइक चलना कानूनन अपराध है जिसके लिए अपको चालन भी देना पड़ सकता है। बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना बहुत जरुरी है। यह राइडर की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है। हेलमेट के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है की एक फुल फेस ISI मार्क वाला हेलमेट ही खरीदें जो सुरक्षा के लिहाज से लोकल हेलमेट से काफी अच्छा होता है। भारतीय बाजार में एक अच्छे फुल फेस ISI हेलमेट की कीमत 2,000 रुपये से शुरु होती है।
बाइक राइडिंग दस्ताने:
बाइक राइडिंग के समय दस्तानों की अहम भूमिका होती है। यह हाथों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ बेहतर ग्रिप भी प्रदान करता है। लंबे सफर के समय बाइक राइडिंग से हाथ में पसीना आता है और इसके कारण कम्फर्ट ग्रिप नहीं मिल पाती है। दस्ताने को खास डिजाइन किया जाता है जिससे वो पसीने को सोखे और बेहतर ग्रिप प्रदान करे। भारतीय बाजार में अच्छे दस्ताने की कीमत 1,000 रुपये से शुरू होती है।