Realme X3 और Realme X3 SuperZoom भारत में हुए लॉन्च, क्वाड रियर कैमरा और 120Hz डिस्प्ले से है लैस

 

भारतीय बाजार में Realme X3 और Realme X3 SuperZoom को लॉन्च कर दिया गया है। ये फोन्स 120Hz डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा और ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही दोनों स्मार्टफोन्स में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, Realme X3 SuperZoom में जहां पेरिस्कोप-स्टाइल लेंस सेटअप दिया गया है। वहीं, Realme X3 में टेलिफोटो लेंस उपलब्ध कराया गया है। तो चलिए जानते हैं फोन की कीमत, फीचर्स और उपलब्धता के डिटेल्स।

Realme X3 और Realme X3 SuperZoom की कीमत और उपलब्धता: Realme X3 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। Realme X3 SuperZoom की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। दोनों फोन्स को आर्कटिक व्हाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। दोनों फोन्स की सेल 30 जून दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com से खरीदा जा सकेगा। इनकी प्री-बुकिंग्स 27 जून से शुरू होगी। आने वाले हफ्तों में इन फोन्स को ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी खरीदा जा सकेगा।

Realme X3 के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 फीसद है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर से लैस है। साथ ही एड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 सेंसर है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। चौथा 12 मेगापिक्सल का सेंसर है जो f/2.5 अपर्चर के साथ आता है। यह 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता हैर। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है। वहीं, दूसरा सेल्फी सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मौजूद है।

फोन को पावर देने के लिए 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30W डार्ट फ्लैश चार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

Realme X3 SuperZoom के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 फीसद है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर से लैस है। साथ ही एड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 सेंसर है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। चौथा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जो f/3.4 अपर्चर के साथ आता है। यह 5x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का Sony IMX616 सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.5 है। वहीं, दूसरा सेल्फी सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.2 है।

फोन को पावर देने के लिए 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30W डार्ट फ्लैश चार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।