Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कारों के मालिकों को मिला नई वारंटी स्कीम का ऑप्शन

Hyundai Motor India लिमिटेड (HMIL) अपने Kona इलेक्ट्रिक SUV ग्राहकों के लिए वेरिएबल वारंटी ऑप्शन देने की घोषणा की है। कंपनी ने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए यह नई वारंटी प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस नई प्लान को Wonder Warranty का नाम दिया है जिसमें ग्राहक कुछ अलग-अलग वारंटी प्लान का चयन करने के विकल्प मिलेंगे। इस प्लान के तहत ग्राहक तीन साल/अनलिमिटेड किलोमीटर, चार साल/60000 किलोमीटर और पांच साल/50000 किलोमीटर का विकल्प उपलब्ध है। यह सभी वारंटी के विकल्प Hyundai Kona ग्राहक के लिए है। कंपनी के मुताबिक, इस स्किम का लाभ लेने के लिए ग्राहक को कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना है। गौर करने वाली बात यह है की Wonder Warranty में से चुने गए कोई भी विकल्प के बाद भी 8 साल/160,000 किलोमीटर बैटरी वारंटी बरकरार रहेगी।

Hyundai Motor India lmited के डायरेक्टर – सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस, तरुण गर्ग ने नई ‘Wonder Warranty’ स्किम पर कहा की Hyundai कंपनी ने हमेशा ग्राहक को सबसे पहले दर्जे पर रखा है और बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान किया। फ्यूचर मोबिलिटी और ग्रीन मोबिलिटी के तहत Hyundai Kona सबसे आगे है। यह देश की सबसे पहली इलेक्ट्रिक SUV है। भारतीय बाजार से इसके लिए अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। कंपनी ने यह नई ‘Wonder Warranty’ की शुरुआत की है। इस स्किम के तहत ग्राहक कार खरीदने के बाद पूरी तरह से आजाद है अपने अनुभव के अनुसार प्लान चुनने की।

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक SUV में 39.2 kWh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 100kW की पावर प्रदान करती है। यह 131bhp की पावर और 395Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 452km तक चल सकती है। इसमें लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। 0-100kmph की रफ्तार मात्रा 9.7 सेकंड में ले सकती है। Kona में 5 सीटर के साथ एक-एक कार्गो स्पेस भी दिया गया है।

सेफ्टी फीचर:

सुरक्षा के लिहाज से Kona इलेक्ट्रिक SUV में 6 एयर बैग दिया गया है। वाहन स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, हिल असिस्ट कण्ट्रोल और 4 व्हील डिस्क ब्रेक दिया गया है। रियर कैमरा और टायर्स प्रेसर मॉनिटर सिस्टम भी दिया गया है।