Infinix Smart 5 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। फोन में बड़ा डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को फिलहाल नाईजीरिया में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। फोन को एक वेरिएंट में पेश किया गया है जो 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, इसकी कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इसे आइस ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और क्वेटजल सियान कलर में पेश किया गया है। Infinix Smart 5 ग्लोबल वेबसाइट पर 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत NGN 39,500 यानी करीब 7,800 रुपये है। वहीं, नाजीरियन वेबसाइट पर 2 जीबी रैम वेरिएंट कुछ अलग स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्टेड है।
Infinix Smart 5 के फीचर्स:
यह फोन ड्यूल-सिम पर काम करता है। यह फोन एंड्रॉइड 10 (गो एडिशन) पर आधारित एक्सओएस 6 पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इसका प्रोसेसर अज्ञात है। इसमें 3 जीबी रैम दी गई है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सेंसर्स के लिए फोन में एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर को जगह दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा उपलब्ध कराया गया है। इसके ग्लोबल वेरिएंट में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं, बाकी के दो QVGA सेंसर्स दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। नाइजीरियन वेरिएंट का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, इसका एक सेंसर QVGA है। इसमें ग्लोबल वेरिएंट की ही तरह 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए ग्लोबल वेरिएंट में वाई-फाई, 4जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 4G कनेक्टिविटी उपलब्धन हीं है।