Redmi Note 9 Pro Max को अभी तक फ्लैश सेल में ही खरीदा जा सकता है। लेकिन अब से कंपनी ने इसे ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। अब यूजर्स जब चाहें तक इस फोन को खरीद पाएंगे। ऑनलाइन के अलावा इस फोन को मी होम स्टोर्स और रिटेल आउटलेट्स से भी खरीदा जा सकेगा। तो चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में।
Redmi Note 9 Pro Max की कीमत:
इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत, 16,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसे ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टैलर ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Redmi Note 9 Pro Max के फीचर्स:
यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन पर ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जो 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इंफ्रारेड, NavIC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।