Car Loan: मिनटो में पता करें कौन-सा बैंक देता है सबसे कम ब्याज दर पर Auto Loan, हो सकती है मोटी बचत

Car Loan Interest Rate: वाहन खरीदना हर किसी का सपना होता है, और इस सपने को बैंको ने Auto Loan देकर काफी हद तक पूरा भी किया है। लेकिन साल 2020 में रहे कोरोना के प्रकोप के कारण लोग वाहन खरीदनें के लिए पैसे जमा नहीं कर पा रहे हैं। इस महामारी ने बहुत से लोगों से रोजगार को छीन लिया है। हालांकि बैंक भी वाहन लोन पर आकर्षित ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। अपने इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ बैंका के ​बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी ब्याज दर बेहद ही कम है। यानी आप आसान EMI पर वाहन खरीद सकते हैं।

सबसे कम ब्याज दर पर लोन मुहैया कराने वाला बैंक: वर्तमान में सबसे कम ब्याज दर के साथ वाहन लोन देने वाला बैकं ऑफ बड़ौदा है। यह 7.25% की ब्याज दर के साथ लोन की सुविधा देता है। वहीं इसकी प्रोसेसिंग फीस कुल राशि का महज 0.50% है। इसके साथ ही केनरा बैंक कार लोन को 7.30% की ब्याज दर के साथ देता है। जिसकी प्रोसेसिंग फीस 0.25% या 1,000 रुपये से लेकर 5000 तक है। जहां तक प्राइवेट बैंक की बात है, तो इसमें एक्सिस बैंक कार लोन को 8.70% p.a की ब्याज दर उपलब्ध कराता है। वहीं इसकी प्रोसेसिंग फीस 3,500 रुपये से लेकर 5,500 रुपये तक है।

इसके अलावा फेडरल बैंक कार लोन को 8.50% की ब्याज दर के साथ पेश करता है। वहीं एसबीआई कार लोन 7.70%, ICICI बैंक कार लोन 7.90%, HDFC बैंक कार लोन 7.95% की ब्याज दर पेश करते हैं। विभिन्न बैंकों में कार लोन के लिए अलग-अलग तरह के दस्तावेजों को चेक किया जाता है। हालांकि सबसे महत्वपूर्ण आवेदक की आयु सीमा होती है, जो 18 से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आवेदक की न्यूनतम आय 20,000 रुपये होनी चाहिए।।

इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली छूट: अगर आपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) खरीदने के लिए कार लोन लिया है, तो आपको ब्याज पर 1.5 लाख की छूट मिलेगी। आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं, तो आप ऋण की अवधि के दौरान लगभग 2.5 लाख रुपये के लाभ के उत्तरदायी होंगे। वहीं सरकार ने इलेक्ट्रिक कारों पर टैक्स को 12 प्रतिशत से घटाकर 5% कर दिया है। बताते चलें कि कारों को महंगे सामान माना जाता है, लेकिन जो व्यक्ति वाहन खरीदने के लिए वाहन या ऑटो लोन लेते हैं, वे कर में छूट के पात्र नहीं हैं।

source