पेट्रोल की कीमत है परेशान तो, जबरदस्त खूबियों वाली Hero की Electric Cycle करेगी आपकी मदद

यदि आप अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देना चाहते हैं, लेकिन समय की चुनौती से भी जूझ रहे हैं तो हीरो की लेक्ट्रो किन्जा एसएस (Lectro Kinza SS) ई-साइकल आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। अपने स्कूल, ऑफिस या आस-पास के छोटे-मोटे कामों के लिए जाते समय आप लेक्ट्रो साइकल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

साइकल भी इलैक्ट्रिक स्कूटर भी

इस साइकिल की खूबी यही है कि जितनी देर तक आप कंफर्टेबल फील करें इसे पैडल कर सकते हैं और जब थक जाएं तो सिर्फ एक स्विच की मदद से इसे एक स्कूटर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

खास बात ये है कि इस साइकल के लिए आपको किसी भी तरह का पेट्रोल या डीजल खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। आपको जरूरत है तो सिर्फ इसे चार्ज करने की।

परफॉर्मेंस

हीरो ने अपनी इस साइकल को 250W BLDC रियर हब मोटर से लैस किया है जो 40 एनएम का टॉर्क उत्पन्न कर सकती है। इस मोटर को 5.8 Ah IP67 BAK सेल लिथियम आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है जो सिंगल फुल चार्ज में आपको 25 किमी तक की दूरी तय करने की फेसिलिटी देता है।

इस बैटरी को 36V/2A, इनपुट 230V AC से चार्ज किया जा सकता है। हीरो लेक्ट्रो साइकल की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसे एक किलोमीटर चलाने में महज चार पैसे की लागत आएगी। है न अच्छी बात कि लेक्ट्रो की मदद से आप अपनी फिटनेस भी मेंटेन रख सकते हैं और इसके लिए कोई अतिरिक्त टाइम मैनेज करने की भी जरूरत नहीं होगी।

source