Low Budget Electric Scooter: 42 हजार दाम, फुल चार्ज पर 80 km चल सकती है |

बाजार में उपलब्ध है best Affordable Electric Scooter आइये जानते कम बजट में मिलने वाली इस electric scooter काबिलियत और खासियत के बारे में |

दिन प्रतिदिन देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में नै उचाइयां छू रही है | इस दूसरे लड्फ़जों में कह सकते है की हर रोज नै तकनीक के साथ किफायती रेंज में अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में लांच हो रही है |

मार्किट की इस बढ़ती रुझान ;को देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकिंग कंपनियां के बीज कड़ी मुकाबिला का माहौल तैयार कर दिया है | देखा जाये तो इस कॉम्पिटिशन का फ़ायदा कही न कही आम ग्राहक को होता है |

बाजार में उपलब्ध है सबसे कम कीमत वाली बेहतर electric scooter Komaki XGT KM के बारे में बात कर रहे है | इस स्कूटर की खास बात यह है की कम कीमत हाई ड्राइविंग रेंज और बेहतर आकर्षक डिज़ाइन |

Komaki XGT KM कीमत

Komaki XGT KM इलेक्ट्रिक स्कूटर को 42,500 रुपये एक्स शोरूम प्राइस के साथ दिल्ली में उपलब्ध है, एहि इसकी on road कीमत है |

Komaki XGT KM Battery और Power

Komaki XGT KM electric scooter में 60 V, 20-30 Ah की लिथियम बैटरी दी गई है | कंपनी ने इस बैटरी के साथ हब मोटर प्रदान किया है | कंपनी के मुताबिक यह बैटरी साधारण नार्मल चार्जर केवल 6 से 8 घंटे में फूल चार्ज हो सकती है |

Komaki XGT KM Driving Range

Komaki XGT KM इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार कम्प्लीट चार्ज होने पर 80 किलोमीटर की दुरी तैय की जा सकती है |

Komaki XGT KM ब्रेकिंग सिस्टम

कंपनी ने इस स्कूटर पर बेहतर ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है | इसमें तियुबलेस टायर और अलॉय व्हील भी दिया गया है |

Komaki XGT KM Features

Komaki XGT KM इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ मॉडर्न इलेक्ट्रिक फीचर के लिए चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल स्पीडो मीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डीआरएलएस, क्लॉक, LED हेड और टेल लाइट, led साइड इंडिकेटर, लौ बैटरी इंडिकेटर, इमरजेंसी रिपेयर स्विच, एंटी थेफ्ट लॉक, और भी कुछ खास फीचर दिया गया है |

Also Read:

World EV Day 2022 जाने भारत में उपलब्ध दमदार रेंज Electric Scooter

Hop Electric Mobility Hop Oxo electric bike लांच 150 किमी चलेगी