New Mahindra Thar 5 door 3 door से क्यों हो सकती है बेहतर

हाल फिलहाल में mahindra thar 5 door मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे यह तो साफ है कि कंपनी जल्दी ही mahindra thar 5 door मॉडल को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। इस खबर से कुछ लोगो को यह आइडिया गलत लग रहा है तो कुछ लोगों को 5 door वाला आइडिया सही लग रहा है।

तो आइए जानते हाई क्यों mahindra thar 5 door मॉडल 3 door मॉडल बेहतर साबित हो सकता है।

More doors, more people

अभी के जो mahindra thar है उसमे 4 जाने सही से बैठ सकते है। लेकिन 5 door thar में 5 लोग  सही से बैठ पाएंगे। आपको याद होगा ओल्ड थार में 7 जाने भी बैठ जाते थे।

5 door का मतलब बूट स्पेस जरूर होगा।

3 door thar में बूट स्पेस नही दिया गया है। प्रेजेंट थार में 2 लोग और अपना सामान रख कर चल सकते हैं। वोही 4 लोग के साथ सामान रखने की जगह नहीं होती। वोही 5 door thar के साथ 5 लोग और सामान रखने की भी स्पेस होगी। देखा जाए तो लॉन्ग वेकेशन के लिया 5 door थार ज्यादा प्रैक्टिकल SUV साबित होगा।

Better handling

ऐसे तो शॉर्ट व्हील बेस कार ऑफ रोड ड्राइविंग के लिया ज्यादा बेहतर है। लेकिन यह डिपेंड करता है कि यूजर्स के इस्तेमाल के ऊपर। एक एवरेज देखा जाए तो एक व्हीकल की पूरी लाइफ में कुल 20% ही ऑफ रोड ड्राइव होती है । बाकी तो नॉर्मल रोड ड्राइव होती है। इस हिसाब से 5 door thar हाईवे में बेहतर ड्राइविंग अनुभव प्रदान कर सकता है।

Proven engine and gearbox combination

upcoming five-door Mahindra में प्रेजेंट mahindra 3 door वाला सेम इंजन और गियरबॉक्स लगा होगा | ग्राहक को 2 इंजन ऑप्शन मिलेंगे एक 2.2-लीटर डीजल इंजन और  2.0-लीटर पेट्रोल इंजन | मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों विकल्प के साथ उपलब्ध होगा |

Scorpio-N से ज्यादा किफायती होगा

फ़िलहाल mahindra कंपनी thar और Scorpio-N यह दो मॉडल 4X4 में बेच रही है | इससे पहले महिंद्रा कंपनी Bolero 4X4 में बेचती थी जो अभी बंद हो गई है | ऐसे में देखा जाये तो 3-door thar किफायती है लेकिन स्पेस कम है | वोही Scorpio-N में ज्यादा स्पेस है परन्तु उसकी कीमत ज्यादा है | सायेद 5-door Thar ग्राहक की इस गपिंग को पूरा करने में सफल हो सकता है |