बॉलीवुड में सनी देओल (Sunny Deol) अपने एक्शन के साथ रोमांस के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों में शुरुआत भी रोमांटिक मूवी बेताब से हुई थी. साल 1983 में रिलीज़ ये फिल्म सनी देओल के करियर के लिए काफी अहम साबित हुई. फिल्म चल निकली और सनी भी. वहीं अपने करियर के दौरान उन्होंने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया लेकिन उनका नाम दो बडी हीरोईनों के साथ जोड़ा गया.
अमृता सिंह के साथ जुड़ा था नाम
सनी की पहली फिल्म बेताब की हीरोईन थीं अमृता सिंह(Amrita Singh). फिल्म काफी रोमांटिक थी. और लोगों को ये जोड़ी काफी पसंद आई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसी फिल्न से सनी और अमृता को लेकर बातें भी होने लगीं. लेकिन अमृता और सनी दोनों के ही परिवार को इस रिश्ते से आपत्ति थी. कारण था कि सनी पहले से ही शादीशुदा थे. हालांकि ये बात सनी के करियर को ध्यान में रखते हुए छिपाई गई थी. लेकिन सच ज्यादा दिनों तक छिपता नहीं. जब ये बात मीडिया में आई तो अमृता ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया.
सनी की लाइफ में डिंपल कपाड़िया एंट्री
मीडिया के मुताबिक अमृता के बाद सनी का नाम डिंपल कपाड़िया से भी जोड़ा गया. दोनों साल 1984 में मंजिल मंजिल नाम की फिल्म में काम किया था. औ इस वक्त दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. तब तक राजेश खन्ना से डिंपल कपाड़िया अलग हो चुकी थीं. लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया. कहा ये भी जाता है कि दोनों ने लिव इन में रहना भी शुरु कर दिया था. लेकिन ये बात कितनी सच है और कितनी झूठ ये तो डिंपल और सनी ही जानते हैं.
सनी की फिल्मों में डेब्यू से पहले ही हो गई थी शादी
वही 1983 में जब सनी देओल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया तो वो पहले से ही शादीशुदा थे. उनकी पत्नी का नाम पूजा है. हालांकि इस बात को लंबे समय तक छिपाकर रखा गया था. क्योंकि इससे सनी की इमेज को नुकसान पहुंचता और ये उनके करियर के लिए ठीक नहीं होता. यहां तक कि कहा जाता है कि सनी की वाइफ पूजा को उस वक्त लंदन भेज दिया गया था. और सनी तब चोरी चुपके उनसे मिलने वहां जाते भी थे.