जब Sridevi के साथ अफेयर की खबरों पर बोले थे Mithun Chakraborty, ‘मैं शादीशुदा बैचलर हूं’

बॉलीवुड में जब भी डांस का जिक्र होगा तब-तब मिथुन दा का नाम लिया जाएगा. ‘आय एम अ डिस्को डांसर..’ गाने से बॉलीवुड में अमिट छाप छोड़ चुके मिथुन दा रॉक एंड रोल के सम्राट कहे जाने वाले एल्विस प्रेस्ली के बड़े ही ज़बदस्त फैन हैं. मिथुन दा ने बहुत पहले एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने खुद कहा था कि वह एल्विस के बहुत बड़े फैन हैं और उनकी लगभग हर एक फिल्म उन्होंने देख रखी है.

जब Sridevi के साथ अफेयर की खबरों पर बोले थे Mithun Chakraborty, 'मैं शादीशुदा बैचलर हूं

मिथुन दा का यह इंटरव्यू अपने आप में बेहद ख़ास है, क्यूंकि इस इंटरव्यू में ना सिर्फ उन्होंने अपने दौर के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में बात की थी बल्कि अपने कथित अफेयर्स पर भी खुलकर राय रखी थी.दरअसल, इंटरव्यू के दौरान जब रिपोर्टर ने मिथुन से पूछा कि, ‘कई मामलों में आप अमिताभ से भी आगे हैं, खासकर अपने किस्म की अदाकारी के मामले में …क्या आप इस कथन को सही मानते हैं ?’. इस सवाल के जवाब में मिथुन दा ने हंसते हुए जवाब दिया था, ‘ये तो आप लोग ही बता सकते हैं मैं कैसे बताऊं…मैं कुछ नहीं बोलना चाहता’.मैं ज्यादा बड़ी बातें नहीं बोलता.

जब Sridevi के साथ अफेयर की खबरों पर बोले थे Mithun Chakraborty, 'मैं शादीशुदा बैचलर हूं

इस इंटरव्यू के दौरान मिथुन दा से जब यह पूछा गया गया कि आपकी फ़िल्में बहुत हिट हो रहीं हैं इसके पीछे क्या राज़ है ? तो उन्होंने साफ़ कहा ‘नसीब’ ..जिस पर रिपोर्टर ने पलटकर फिर सवाल किया कि कहानी या एक्टिंग उसका कुछ नहीं ? जिसपर मिथुन ने फिर वही बात दोहराई – ‘सिर्फ नसीब चलता है यहां’.

इंटरव्यू के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब मिथुन दा कुछ पलों के लिए झिझक से गए थे लेकिन उन्होंने जिस साफगोई से जवाब दिया उसे सुन कोई भी उनका फैन हो सकता है. असल में रिपोर्टर ने अचानक से मिथुन दा से सवाल किया कि, ‘आपको लेकर अख़बारों में जो अफवाहें (कथित अफेयर्स को लेकर) हैं वह कितनी सच हैं ?’

इस सवाल के जवाब में मिथुन एक पल के लिए झिझक जाते हैं लेकिन फिर कुछ संभलते हुए कहते हैं कि, ‘हां यह कुछ कुछ सही हैं और कुछ कुछ गलत, श्रीदेवी से अपने अफेयर की खबरों को लेकर मिथुन ने कहा था-मैं कुछ नहीं कहना चाहता.आप मुझे मैरिड बैचलर कह सकते हैं.’

पूरा इंटरव्यू देखने के लिए क्लिक करें…

Source link