क्या करिश्मा तन्ना होंगी खतरों के खिलाड़ी 10 की विजेता?

संडे यानि 26 जुलाई 2020 खतरों के खिलाड़ी 10 के विजेता का नाम घोषित किया जा सकता है। इसे लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि करिश्मा तन्ना खतरों के खिलाडी 10 की विजेता बन सकती हैं। कम से कम उनके इंस्टाग्राम की कहानी तो इसी तरफ इशारा कर रही है। करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें यह बताया गया है की नागिन 3 के अभिनेत्री ने खतरों के खिलाड़ी 10 जीत गई हैं। इस कहानी में हिना खान, एकता कपूर, अमरूता खानविलकर और हरलीन सेठी अभिनेत्री को बधाई दे रही हैं।

करिश्मा तन्ना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें यह नजर आ रहा है की हरलीन सेठी और एकता कपूर उनको बधाई दे रही हैं और लिखा हुआ है “Thank you baby. Love you.”

अमरूता खानविलकर, जो खतरों के खिलाड़ी 10 में करिश्मा तन्ना की सह-प्रतियोगी थीं, उन्होंने ने भी अभनेत्री को इंस्टाग्राम पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा “मेरी खूबसूरत दोस्त @KarishmaTanna आपकी सभी इच्छाएं और सपने पूरे हो सकते हैं। करिश्मा तन्ना ने उन्हें धन्यवाद दिया।

अभिनेत्री हिना खान ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर करिश्मा तन्ना को बधाई दी। खतरों के खिलाड़ी 10 में करिश्मा तन्ना, धर्मेश यलैंडे, बलराज सियाल और करण पटेल के साथ फाइनलिस्ट थीं। मंगलवार यानी 22 जुलाई को फिनाले के लिए शूटिंग की गई थी। खतरों के खिलाड़ी 10 का फिनाले TV पर दो पार्ट में आएगा 25 जुलाई और 26 जुलाई को। इसमें यह दिखाया जाएगा की खतरों के खिलाड़ी 10 ट्रॉफी के लिए करिश्मा तन्ना, धर्मेश यलैंडे, बलराज सियाल और करण पटेल एक दूसरे के साथ लड़ेंगे।

खतरों के खिलाड़ी 10 का प्रीमियर 22 फरवरी को हुआ था लेकिन लॉकडाउन के चलते देरी हुई अब 26 जुलाई को यह खत्म होगा। एक वीडियो में करिश्मा तन्ना यह कहती हुई भी नजर आ रही हैं की इस बार खतरों के खिलाड़ी 10 की ट्राफी एक लड़की को देना चाहेंगी। इसे पहले नेथ्रा रघुरमन, आरती छाबरिया और अनुष्का मनचंदा इन तीन लड़कियों ने खतरों के खिलाड़ी का खिताब जीता है। इस बार अगर करिश्मा तन्ना खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी जीत जाती है तो वह इस खिताब को जीतने वाली चौथी लड़की बन जाएंगी। पिछले साल खतरों के खिलाड़ी 9 कोरिओग्राफर पुनीत पाठक ने जीता था।