कोरोना महामारी के चलते लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे हैं। साथ ही ऑफिस, बैंक और जरुरी काम से बाहर जाने से भी बच रहे हैं। ऐसे में SBI आपके लिए घर बैठे ऑनलाइन बचत खाता खोलने का विकल्प पेश किया है। यह एक आधार बेस्ट इंस्टेंट डिजिटल बचत खाता होगा। यूजर्स बैंक के इंटिग्रेटेड बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म YONO के माध्यम से बचत खाता खोल सकते हैं। बैंक के चेयरमैन ने कहा है की यह खाता खोलने के लिए यूजर्स को बैंक शाखा में जाने की जरुरत नहीं होगी।
कैसे खोलें अकाउंट:
सबसे पहले यूजर्स को SBI इंस्टा सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए यूजर्स को YONO ऐप डाउनलोड करनी होगी।
ऐप इनस्टॉल करने बाद New to SBI ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद इंस्टा सेविंग्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर अप्लाई पर क्लिक करके पूछी गई जानकारी को फिल करना होगा।
इसके बाद OTP सबमिट करना होगा।
फिर अपने PAN कार्ड और आधार की डिटेल्स फिल कर सबमिट करना होगा। यह प्रोसेस पूरा होने पर यूजर का खाता तुरंत एक्टिव हो जाएगा।
इसके बाद से ही खाता धारक बैंक में जमा और निकासी का काम कर पाएंगे।
यूजर्स को अपनी KYC को पूरा करने के लिए एक साल का टाइम मिलेगा।
इस समय के अंदर यूजर कभी नजदीकी SBI शाखा में जाकर KYC फिल कर सकते हैं।
इस बचत खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरुरत नहीं है।
इस बचत खाते में 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर बैंक 2.70 का ब्याज दर देगा।
वहीं, 1 lakh रुपये से अधिक बैलेंस होने पर भी बैंक 2.70 का ब्याज दर देगी। यह ब्याज दर 31 मई 2020 से लागू है।
कैसे खोले ऑनलाइन SBI FD अकाउंट:
ऑनलाइन SBI FD अकाउंट खोलने के लिए यूजर को SBI की नेट बैंकिंग वेबसाइट पर लॉगिंग करना होगा।
फिर फिक्स डिपॉजिट ऑप्शन का चयन करना होगा। इसके बाद e-TDR/e-STDR (FD) को सेलेक्ट करना होगा।
अब अपने पसंद अनुसार FD का चयन करके नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
फिर FD की प्रिंसिपल राशि का चयन करके निर्धारित अमाउंट फिल करें। फिर समय सीमा का चयन करना होगा।
इसके बाद यूजर्स को तीन विकल्प में से (ऑटो रिन्यू प्रिंसिपल एंड रि-पे इंटरेस्ट / ऑटो-रिन्यू प्रिंसिपल एंड इंटरेस्ट / रि-पे प्रिंसिपल एंड इंटरेस्ट ) किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
फिर सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका ऑनलाइन FD खाता खुल जाएगा।