HDFC, ICICI और SBI बैंक ने सीनियर सिटीजेन्स के लिए एक खास FD स्किम पेश की है जिसमें सीनियर सिटीजेन को साधारण FD स्किम से ज्यादा ब्याज दर मिलेगी। आप या आपके परिजन इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं स्किम के बारे में।
HDFC बैंक स्किम:
HDFC बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजेन केअर एफडी नाम से योजना लागू की है। बैंक के मुताबिक, इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल से ज्यादा और दस साल से कम समय के लिए FD पर निवेश करने पर, साधारण ग्राहकों को मिलने वाली ब्याज दरों की तुलना में 0.75 फीसद ज्यादा ब्याज दर उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, 5 साल की समय सीमा तक निवेश करने पर, साधारण ग्राहकों को मिलने वाली ब्याज दरों की तुलना में 0.50 फीसद ज्यादा ब्याज दर दी जाएगी। फिलहाल HDFC बैंक सामान्य ग्राहकों को FD पर सबसे ज्यादा 5.50 फीसद का ब्याज दर दे रहा है।
ICICI बैंक स्किम:
ICICI बैंक ने सीनियर सिटीजेन के लिए गोल्डन इयर्स एफडी नाम से एक विशेष FD स्किम लागू की है। इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को FD करने पर सामान्य ग्राहकों से 0.80 फीसद ज्यादा ब्याज दर मिलेगी। फिलहाल ICICI बैंक 5 साल से ज्यादा 10 साल तक की FD पर सामान्य ग्राहकों को 5.50 फीसद ब्याज दर दे रहा है। यानी सीनियर सिटीजेन को FD पर 6.30 फीसद का ब्याज दर मिलेगा। इस स्कीम का लाभ 30 सितंबर तक लिया जा सकता है। इस स्किम में 5 साल 1 दिन से 10 साल तक सबसे अधिक 2 करोड़ रुपये तक जमा किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत नई FD के साथ पुरानी FD को रिन्यू करने पर भी यह लाभ मिलेगा। इस स्कीम के अंतर्गत ग्राहक को क्रेडिट कार्ड भी मिलता है।
SBI बैंक स्किम:
SBI ने सीनियर सिटीजेन के लिए खास SBI वीकेयर नाम से स्किम शुरू की है। इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को साधरण मिलने वाले FD ब्याज दरों की तुलना में 0.80 फीसद ज्यादा ब्याज दर मिलेगी। इश स्कीम की समय सीमा 30 सितंबर 2020 तक लागू है। फिलहाल SBI FD पर सबसे ज्यादा 5.40 फीसद ब्याज दर दे रही है।