बॉलीवुड की खूबसूरत और दिलकश अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन अपने लुक्स और सादगी को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं। ऐश्वर्या अपने एड्रेसिंग सेंस और स्टाइलिंग से दुनियाभर की महिलाओं के लिए प्रेरणा का सबब रही हैं। चाहें इंडियन वियर हो या वेस्टर्न वियर, ऐश्वर्या ने हमेशा ही खुद क दूसरों से अलग खड़ा किया है। वैसे देखा जाए तो ऐश्वर्या को इंडियन वियर में बेहद सराहा जाता है। अब इंडियन वियर के साथ ज्वैलरी का कॉम्बीनेशन क्या है यह तो हम सभी जानते हैं। ऐसे में ऐश्वर्या को भी कई मौके पर बेहद एलीगेंट और खूबसूरत ज्वैलरी पहने देखा गया है। हालांकि, ऐश्वर्या को भारी-भरकम नहीं बल्कि हल्की ज्वैलरी पहनने का शौक है जो उनकी कई फोटोज में हमने देखा है। यहां हम आपको ऐश्वर्या के ज्वैलरी कलेक्शन की कुछ फोटोज दिखा रहे हैं।
ऐश्वर्या को ज्वैलरी पहनना बेहद ही पसंद है और वो हमेशा ही लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो भी करती हैं। स्टेटमेंट इयरिंग्स से लेकर प्लासट्रोन नेकलेस तक ऐश्वर्या राय बच्चन के पास ज्वैलरी का शानदार और खूबसूरत कलेक्शन है। फोटोज देखने से पहले आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन के पास एक स्टेटमेंट नेकपीस है। इसमें सॉलिटेयर नेकपीस से लेकर सिंगल-स्ट्रैंड डायमंड चोकर, सॉलिटेयर इयररिंग्स और एक एलिगेंट कॉकटेल रिंग मौजूद है। यह कलेक्शन जितना खूबसूरत और एलीगेंट है उतना ही सिंपल भी है। वहीं, मैटीनी, प्रींसीज कॉलर जैसी ज्वैलरीज का भी ऐश्वर्या को शौक है।
इंडियन आउटफिट्स के अलावा ऐश्वर्या वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं। वो इस तरह के लुक्स के साथ ड्रॉप डाउन इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। कुछ वर्ष पहले हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने खुद को कुछ इस तरह स्टाइल किया था। तो चलिए ऐश्वर्या के जवैलरी कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं और आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं कि आपको ऐश्वर्या का कलेक्शन कैसा लगा।