लॉकडाउन में जहां हम सभी अपने घरवालों के साथ समय बीता रहे हैं वहीं, अपने ऑफिस लुक को हम पीछे छोड़ते जा रहे हैं। क्योंकि जब भी हम खुद को शीशे में देखते हैं तो ज्यादातर लोग खुद को पजामों में पाते हैं। ऐसे में हम तो आपको यही सलाह देंगे कि आप खुद को पजामों में न छिपाएं। अगर आपको यह लगता है कि स्टाइलिश लगने के चक्कर में आपको कुछ अच्छा पहनना होगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। स्टाइलिश होने के साथ-साथ कंफर्टेब क्लोदिंग कोई मुश्किल काम नहीं है। उदाहरण के तौर पर: शॉर्ट्स के साथ आप एक लंबी टी-शर्ट पहन सकते हैं।
- अगर आपको ऑफिस मीटिंग के लिए वीडियो कॉलिंग करनी है तो आप शर्ट या कुर्ता पहन सकती हैं। साथ ही आप नेकपीस और ईयरिंग्स को भी कैरी कर सकते हैं। साथ ही काजल और हल्की लिप्सटिक भी लगा सकती हैं। इससे आप कॉन्फीडेंट भी फील करती हैं।
- अगर आपके पास कोई पुरानी डेनिम जीन्स है तो आप उसका बैग बना सकती हैं। इसके लिए आपको जीन्स के ऊपरी हिस्से को चोकोर शेप में काटें। इसे एक तरफ से सिल दें। आप इसे ग्लू से भी चिपका सकते हैं।
- अगर आपके पास कोई पुरानी चेकेर्ड शर्ट को काटकर आप ट्रेंडी स्कार्फ बना सकती हैं।
- हम सभी के पास पुरानी टी-शर्ट्स तो होती ही हैं। इन्हें छोटे-छोटे हिस्सों में काटकर आप उन्हें एक साथ सिल दें। इससे एक ब्लैंककेट बन सकता है।
- अगर आपके पास कोई पुरानी स्वेटर है तो आप उससे कॉफी कप की स्लीव्स बना सकती हैं। इसके लिए आपको कॉफी मग की फिटिंग का स्वेटर का हिस्सा चाहिए होगा। इससे आपके मग को ट्रेंडी स्लीव्स मिल जाएंगी।
- स्टॉकिंग्ज के जरिए आप हेडबैंड भी बना सकते हैं। इन्हें आपको सिर्फ काटना होगा।