क्या आप एक LOAN AAP ढूंढ रहें है ? यहां जानिए कैसे आप एक ट्रस्टेड LOAN AAP ढूंढ सकते है

दिन प्रतिदिन उधार देने वाले LOAN AAP की तादात बढ़ती जा रही है | इन ऐप के जरिये लाखों भोले भाले लोगों को धोका दिया जा रहा है | खास कर एंड्रॉइड उपभोगता के लिए प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे आप्लिकेशन उपलब्ध है | इन ऐप से उधार लेने से पहले जरुरी है की इन ऐप के क्रेडेंशियल्स की जाँच कर ले तो धोका खाने से बच सकते है |

Bank of India ने कुछ पॉइंट के आधार पर Home or Car Loan की ब्याज दरों में कटौती की है, जाने डिटेल

The ACE- Enjoy 3D Moon Lamp 7 Color Changing Sensor Touch Crystal Night Lamp with Wooden Stand, Bedroom Lamp Home Decoration Light…  Buy Now

भारतीय रिजर्ब बैंक के डिजिटल लेंडिंग ग्रुप ने यह पाया है की भारत में 600 से अधिक अवैध LOAN AAP चल रहें है | इन टीम ने यह भी कहा है की इन ऐप के जरिए लाखो निर्दोष लोगों को धोका दिया जारहा है | इस टीम ने 1100 से अधिक LOAN AAP का पता लगाया है जो की LOAN, INSTANT LOAN, QUICK LOAN जैसे कीवर्ड से सर्च किया जा सकता है | इस टीम का यह भी कहना है की इन सभी ऐप को 1 जनवरी, 2021 से 28 फरवरी, 2021 तक 81 ऐप स्टोर पर उपलब्ध पाया गया है |

Mahindra Finance ने पेश किया Vehicle Loan पर विशेष ऑफर

यह ऐप किसी भी नियम या संस्था के अंतर्गत नहीं आते है, आमतौर पर ज्यादा ब्याज दर लेते है, फ़ोन डाटा को अपने पास स्टोर करते है, और उपभोगता को परेशां करते है | ऑनलाइन LOAN देने वाली कम्पनिया अपने ऐप पर पर्सनल LOAN के ऑफर के साथ कई दूसरे ऑफर भी दिखते है जिससे ग्राहक को सठिक लोन का चयन करने में परेशानी होती है ऐसे में ग्राहक कई बार कई अन्य लोन का चयन कर लेते है और लोन ऐप के टर्म एंड कंडीशन के जाल में फास जाते है | किसी भी लोन ऐप से ऑनलाइन लोन लेने से पहले जरुरी है की US लोन ऐप की सही से जाँच पड़ताल कर लेना है |

Bank of Baroda ग्राहकों को सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है

किसी भी लोन प्रदान करने वाले ऐप से लोन लेने से पहले ग्राहक को इन बातों की जाँच कर लेनी चाहिए |

क्रेडेंशियल जांचें:

किसी भी ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप की क्रेडेंशियल को जांचे और RBI पंजीकृत लोन देने वाले ऐप से ही लोन ले | चाहे वोह बैंक हो या नॉन बैंक संस्था हो |

आरबीआई पंजीकरण:

जैसे आप किसी लोन ऐप से लोन लेने से पहले अपना KYC फील करते है और अपनी सारि जानकारी प्रदान करते है | ठीक ऐसे ही किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से लोन लेने से पहले उस कंपनी सही से जाँच पड़ताल करे और केवल RBI पंजीकृत LOAN ऐप से ही LOAN की आवेदन करे | RBI से लाइसेंस प्राप्त लोन ऐप एक सठिक दिशा निर्देश को पालन करते है और निर्धारित अचार संहिता का पालन करते है | इससे ग्राहक को एक अच्छा उधार अनुभव और सठिक पारदर्शिता प्रदान होता है | अगर कोई लोन देने वाला कंपनी RBI से पंजीकृत नहीं है तो उस कंपनी से धोका खाने की सम्भाबना अधिक होती है |

रिव्यु की जाँच करें:

अगर कंपनी जानी मानी है और विश्वसनीय ब्रांड है तो लोन आवेदन से पहले ऐप स्टोर पर कंपनी की रेटिंग और रिव्यु को जाँच लेना एक अच्छा विकल्प है | ऐप स्टोर पर दी गई जानकारी से उपभोगता की यह पता चल जाता है की लोन देने वाली कंपनी कैसे काम करती है | उपभोग्ता के साथ उनका व्यबहार कैसा है |

जांचें कि क्या वेबसाइट सुरक्षित है:

अक्सर लोन देने वाली कंपनी एक सुरक्षित वेबसाइट प्रदान करती है | एक सुरक्षित वेबसाइट में पहले https:// लिखा होता है | ऐसे वेबसाइट आपके निजी जानकारी और डाटा को साइबर क्राइम से बचाता है |

लोन देने वाले कंपनी का वास्तविक एड्रेस को जांचे :

यह जरूर सुनिश्चित करें की लोन कंपनी का कोई वास्तविक एड्रेस है की नहीं | अगर आपको कोई वास्तविक एड्रेस नहीं मिलता है तो यह बेहतर होगा की आप उस कंपनी से दूर ही रहे | आम तौर पर बिना पंजीकृत वाले कंपनी अपना वास्तविक एड्रेस को छुपाते है कानूनी कारवाही से बचने के लिए |

उधार देने के तरीकों को जानें

व्यक्तिगत डेटा तक पहुंच:

कुछ ऑनलाइन ऐप आपसे आपकी निजी जानकारी को एक्सेस करने की अनुमति मांगते है और यह आम है | भरोसे मंद लोन ऐप आपके इस डाटा को कॉन्फिडेंशल रखते है | यह डाटा किसी भी थर्ड पार्टी को साझा नहीं करते है | भरोसेमंद लोन ऐप ग्रहक के डाटा को सिक्योर रखते है रेगुलर इनफार्मेशन और ऑडिट के लिए |

लागत और शुल्क:

ग्राहक को अपने LOAN से जुड़े सारी लागत के बारे में पता होना चाहिए और आपमें LOAN से जुड़े किसी भी छुपे हुए शुल्क के बारे में पहले से पता होना चाहिए | इसके लिए LOAN दस्तावेज को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए , धोका करने वाले ऐप कुछ शूल छुपा कर रखते है इससे ग्राहक को अधिक ब्याज दर या अधिक कीमत चुकाना पड़ता है | अपना उधार कर्ता को चुनने से पहले उनकी टर्म एंड कंडीशन को जाने और अपने लेन देन की पारदर्शिता का जाँच ले |

गूगल प्ले स्टोर नॉर्म्स

ग्राहक को यह जरूर पता होना चाहिए की गूगल प्ले स्टोर उन लोन ऐप को प्रतिबन्ध करता है जिनकी लोन चुकाने की अवधि 60 दिन से कम है | ऐसे में ग्राहक खुद ही उन धोका धड़ी करने वाले ऐप से सवधान रह सकते है |