Bank of India BOI ने फेस्टिव सीजन से पहले अपने Home loan और Car Loan की ब्याज दरों में कटौती की है | स्टेट द्वारा संचालित बैंक ने Home loan की इंटरेस्ट रेट में 35 पॉइंट के आधार पर और वाहन लोन की ब्याज दरों में 50 पॉइंट के आधार पर कटौती की है |
Mahindra Finance ने पेश किया Vehicle Loan पर विशेष ऑफर
Bank of India BOI ने होम लोन पर पहले 6.85% प्रदान करता था लेकिन अब 6.50% की ब्याज दर प्रदान करता है | वहां लोन पर पहले 7.35% प्रदान करता था अब 6.85% प्रदान करता है |
Bank of Baroda ग्राहकों को सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है
बैंक की तरफ से यह कहा गया है की यह नया लोन ऑफर नए फ्रेश लोन पर 18 अक्टूबर 2021 से लागु होगा और 31 दिसंबर 2021 तक वैलिड रहेगा | लोन ट्रांसफर करने वाले ग्राहक पर भी यह ऑफर लागु होगा | इसके अतिरक्त 31 दिसम्बर 2021 तक Home or Car loan पर प्रेसेसिंग फ़ीस की भी छूट मिलेगी |
IIFL finance WhatsApp के जरिए 10 मिनिट में 10 लाख तक लोन की पेशकश कर रहा है | जाने कैसे करे अप्लाई
बहुत सारे बैंक जैसे SBI, ICICI Bank, Bank of Baroda, Punjab National Bank, Yes Bank और Kotak Mahindra बैंक ने इन फेस्टिव सीजन को देखते हुए home loan की बजाय दरों को घटाया है |
SBI भारत के सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक है इन्होने इस फेस्टिव सीजन में credit-linked loan शुरू किया है जिसका ब्याज दर 6.70% है |
PNB बैंक ने भी 50 बेसिस पॉइंट के आधार पर अपने ब्याज दर को घटा कर 50 लाख तक लोन के लिए मिनिमम 6.60% का ब्याज दर किया है |
बैंक ऑफ़ बरोदा ने भी उनके स्पेशल ऑफर में 25 बेसिस पॉइंट के आधार पर होम लोन और वाहन लोन पर 6.75% ब्याज दर प्रदान कर रही है |
Yes bank ने भी इस फेस्टिव सीजन में होम लोन पर नुन्यतम ब्याज दर 6.7% प्रदान कर रही है | एक स्पेशल 90 दिन ऑफर पेश किया है जिसके तहत सैलरी धारक महिला होम लोन ग्राहक के लिए ब्याज दर 6.65% प्रदान कर रही है |
Kotak Mahindra बैंक भी अपने इंटरेस्ट पर छूट देते हुए 6.5% प्रदान कर रही है | यह ऑफर 10 सितम्बर 2021 से 8 नवंबर 2021 तक लागु होगा |
ICICI बैंक के नए ग्राहक के लिए प्रोसेसिंग फ़ीस 1100 रुपये और लोन पर इंटरेस्ट रेट 6.7% से शुरू है | यह ऑफर नई होम लोन और बैलेंस ट्रांसफर दोनों पर लागु है |