How to apply SBI YONO app gold loan: SBI YONO gold loan के ब्याज दर पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है

  • The State Bank of India (SBI) gold loan पर 7.5 प्रतिशत का ऑफर दे रही है | उपभोगता बड़ी आसानी
  • से SBI YONO app के जरिए गोल्ड लोन का आवेदन करसकते है |
  • इस ऑफर में उपभोगता को कम से कम 20000 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है |

इस कोरोना महामारी में मेडिकल इमरजेंसी और रेगुलर जॉब न होने के कारण लोगों में लोन की डिमांड बड़ी है | इस कंडीशन में लोग या तो लोन लेंगे या किसी जानकार से उधर लेंगे |

यह भी पढ़े: Aadhar Card se Kaise Le Loan हिंदी में पूरा प्रोसेस जाने

देखा जाए तो नार्मल लोन या उधर मांगने के तुलना में gold loan से पैसे मैनेज करना ज्यादा आसान होता है | आपकी इसी प्रोसेस को थोड़ा और आसान करने के लिए SBI स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया gold loan का ऑफर दे रही है वोह भी 7.5 प्रतिशत डिस्काउंटेड ब्याज दर पर |

यह भी पढ़े: डिजिटल माध्यम से लोन लेने से पहले इन चीजों पर जरूर ध्यान दे कहीं पछताना न पड़े

उपभोगता SBI के YONO app के माध्यम से online gold loan के लिए अप्लाई कर सकते है |

boAt Rockerz 255 in-Ear Earphones with 8 Hours Battery, IPX5, Bluetooth V5.0 and Voice Assistant(Ocean Blue) by Amazon  Buy Now

gold loan की आवेदन करने से पहले कुछ बातें ध्यान में रखना जरुरी है :

जरुरी दास्तावेज:
YONO app के जरिए online gold loan की आवेदन करने के लिए 2 पासपोर्ट साइज फोटो, एक पहचान पत्र, और एक निवास प्रमाण पत्र की जरुरत होगी |

यह भी पढ़े: SBI ने 31 अगस्त तक होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क माफ किया

लोन की टेन्योर: लोन चुकाने के लिए सबसे अधिक 36 महीने का समय मिलेगा और यह बुल्लेट लोना के लिए 12 माह का समय मिलता है |

कितना मिलेगा लोन:
YONO gold loan अप्लाई करने पर सबसे कम 20000 रुपये से सबसे अधिक 50 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है |

ब्याज दर क्या है: फ़िलहाल SBI gold loan पर डिस्काउंट के बाद 7.50 प्रतिशत का ऑफर दे रही है |

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया: Yono app के जरिए gold loan के लिए कोई भी 18 साल से ऊपर भारतीय नागरिक जिनका एक नियमित इनकम सोर्स है, वोह आवेदन कर सकते है | और कोई भी पेंशन भोगी इस लोन की आवेदन कर सकते है (कोई इनकम प्रमाण की जरुरत नहीं है) |

SBI के YONO app के जरिए कैसे करे Gold loan apply

स्टेप 1. सबसे पहले SBI YONO एप्लीकेशन पर लॉगिंग करे | फिर होम पेज पर टॉप लेफ्ट में मेनू ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर लोन ऑप्शन के अंदर गोल्ड लोन का विकल्प को सिलेक्ट करे, फिर “Apply now” पर क्लिक करे |

फिर पूछे गए सारी जानकारी को सही से भरे जैसे की कितना गोल्ड है, गोल्ड का प्रकार, कुल वजन, कुछ अन्य जानकारी जैसे क्या करते है, निवास टाइप किराय का माकन या खुद का कुल मासिक इनकम भी दर्च करना होगा फिर सबमिट बटन पर क्लिक करे |

स्टेप 2. फिर उपभोगता को बैंक जाना होगा गोल्ड को लेके| साथ में 2 फोटो ग्राफ और KYC डॉक्यूमेंट के लिए दस्तावेज, सारे जरुरी दस्तावेजों पर दस्तखत होने के बाद आपके गोल्ड की वेरिफिकेशन होगी फिर आपको लोन मिल जाएगा |