CAR LOAN लेना चाहते है ? देखे कोनसी बैंक देरही है LOW INTEREST CAR LOAN

पहली बार नई कार खरीदना किसीके लिए भी एक अलग ही आनंदमय अनुभव होता है | घर के बाद कार खरीदना किसीभी इंसान का दूसरा सबसे कीमती चीज होती है | आपके इस सपने को पूरा करने के लिए बाजार में बहुत सारे CAR LOAN उपलब्ध है | आम तौर पर लोग LOW INTEREST वाले और LONG TERM CAR LOAN को ज्यादा प्रेफर करते है |

Upcoming CNG cars 2022: नए साल में आने वाले है यह बेहतर CNG कार

किसीभी लोन के तरह CAR LOAN लेते समय अहम् चीज यह देखते है की किस ब्याज दर पर लोन मिल रहा है | साथ ही यह भी ढूंढ़ना बहुत अहम् है की लोन देने वाला आपको आपके जरुरत के हिसाब से सही लोन राशि सही ब्याज दर पर उपलब्ध कराये | यहां हम आपको कुछ प्रमुख बैंकों के CAR LOAN के ब्याज दरों के बारे में बताराहे है जैसे की SBI, ICICI BANK, HDFC BANK, और बैंक और बरोदा |

Waterproof Car Seal Strip Door Edge Cover Guard Buy Now

 SBI car loan

SBI के आधिकारिक वेबसाइट के मुताविक एक साधारण 21 से 67 वर्ष के बेतन धारक लोग को अपने मासिक कुल इनकम का 48 गुना तक LOAN मिल सकता है | और आवेदन करने वाले की सबसे कम सालाना 3 लाख रुपये की आमदनी होनी जरुरी है |

कोई भी प्रोफेशनल, स्वरोजगार, और ब्यबसायी व्यक्ति को अपने कुल सालाना प्रॉफिट का 4 गुना तक LOAN मिल सकता है | साथ ही आपके पुराने LOAN सारे क्लियर होना जरुरी है | किसान को अपने कुल सालाना इनकम का 3 गुना तक LOAN मिल सकता है |

ICICI Bank

ICICI BANK फिक्स्ड इंटरेस्ट पर नई CAR LOAN उपलब्ध कर रहा है | इस प्रोसेस में कार के पूरा LOAN चुकता होने तक ब्याज दर फिक्स्ड रहता है | लोन का समय अवधि, आवेदन कर्ता क्रेडिट स्कोर और कई अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए ICICI BANK का ब्याज दर 7.50-9% प्रतिशत तक रहता है |

Bank of Baroda

बरोदा बैंक के वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताविक 90% प्रतिशत तक CAR LOAN फाइनेंस किया जाता है | अलग अलग क्राइटेरिया के मुताविक ग्राहक को 7 % से 9.75% प्रतिशत पर CAR LOAN मिल रहा है | प्रेजेंट नॉर्म के अनुशार जिन ग्राहक ने क्रेडिट इन्सुरेंस कवरेज नहीं लिया है उनको 0.05 प्रतिशत का अतिरिक्त चार्ज लगता है |

HDFC Bank

बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताविक CAR LOAN लेने के 6 महीने तक लोन को फोरक्लोज नहीं किया जासकता | 7 EMI से लेकर एक साल के अंदर फोरक्लोज करने पर ग्राहक को बचे हुए लोन राशि पर 6 प्रतिशत का ब्याजदर लगेगा | 13 से 24 महीने के भीतर फोरक्लोज करने पर 5 प्रतिशत का ब्याजदर देना होगा | 24 महीने बाद फोरक्लोज करने पर ग्राहक को 3 प्रतिशत का ब्याजदर देना होगा |