amrita singh age Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Tue, 15 Dec 2020 08:07:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 amrita singh age Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 सारा अली खान और ट्विंकल खन्ना की मां से जुड़ चुका है सनी देओल का नाम, इन वजहों से टूट गया था रिश्ता https://www.indianpillar.com/bollywood/sunny-deols-name-has-been-linked-with-amrita-singh-and-dimple-kapadia-the-relationship-was-broken-due-to-these-reasons/ Tue, 15 Dec 2020 10:30:02 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=5771 बॉलीवुड में सनी देओल (Sunny Deol) अपने एक्शन के साथ रोमांस के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों में शुरुआत भी रोमांटिक मूवी बेताब से हुई थी. साल 1983…

The post सारा अली खान और ट्विंकल खन्ना की मां से जुड़ चुका है सनी देओल का नाम, इन वजहों से टूट गया था रिश्ता appeared first on Indian Pillar.

]]>
बॉलीवुड में सनी देओल (Sunny Deol) अपने एक्शन के साथ रोमांस के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों में शुरुआत भी रोमांटिक मूवी बेताब से हुई थी. साल 1983 में रिलीज़ ये फिल्म सनी देओल के करियर के लिए काफी अहम साबित हुई. फिल्म चल निकली और सनी भी. वहीं अपने करियर के दौरान उन्होंने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया लेकिन उनका नाम दो बडी हीरोईनों के साथ जोड़ा गया.

अमृता सिंह के साथ जुड़ा था नाम

सारा अली खान और ट्विंकल खन्ना की मां से जुड़ चुका है सनी देओल का नाम, इन वजहों से टूट गया था रिश्ता

सनी की पहली फिल्म बेताब की हीरोईन थीं अमृता सिंह(Amrita Singh). फिल्म काफी रोमांटिक थी. और लोगों को ये जोड़ी काफी पसंद आई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसी फिल्न से सनी और अमृता को लेकर बातें भी होने लगीं. लेकिन अमृता और सनी दोनों के ही परिवार को इस रिश्ते से आपत्ति थी. कारण था कि सनी पहले से ही शादीशुदा थे. हालांकि ये बात सनी के करियर को ध्यान में रखते हुए छिपाई गई थी. लेकिन सच ज्यादा दिनों तक छिपता नहीं. जब ये बात मीडिया में आई तो अमृता ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया. 

सनी की लाइफ में डिंपल कपाड़िया एंट्री

सारा अली खान और ट्विंकल खन्ना की मां से जुड़ चुका है सनी देओल का नाम, इन वजहों से टूट गया था रिश्ता

मीडिया के मुताबिक अमृता के बाद सनी का नाम डिंपल कपाड़िया से भी जोड़ा गया. दोनों साल 1984 में मंजिल मंजिल नाम की फिल्म में काम किया था. औ इस वक्त दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. तब तक राजेश खन्ना से डिंपल कपाड़िया अलग हो चुकी थीं. लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया. कहा ये भी जाता है कि दोनों ने लिव इन में रहना भी शुरु कर दिया था. लेकिन ये बात कितनी सच है और कितनी झूठ ये तो डिंपल और सनी ही जानते हैं. 

सनी की फिल्मों में डेब्यू से पहले ही हो गई थी शादी

वही 1983 में जब सनी देओल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया तो वो पहले से ही शादीशुदा थे. उनकी पत्नी का नाम पूजा है. हालांकि इस बात को लंबे समय तक छिपाकर रखा गया था. क्योंकि इससे सनी की इमेज को नुकसान पहुंचता और ये उनके करियर के लिए ठीक नहीं होता. यहां तक कि कहा जाता है कि सनी की वाइफ पूजा को उस वक्त लंदन भेज दिया गया था. और सनी तब चोरी चुपके उनसे मिलने वहां जाते भी थे. 

Source link

The post सारा अली खान और ट्विंकल खन्ना की मां से जुड़ चुका है सनी देओल का नाम, इन वजहों से टूट गया था रिश्ता appeared first on Indian Pillar.

]]>
5771
न्यूयॉर्क में हुई थी सैफ अली खान और अमृता सिंह की आखिरी मुलाकात, बेटी Sara Ali Khan ने बताया कैसा था वो दिन https://www.indianpillar.com/bollywood/saif-ali-khan-and-amrita-singh-had-their-last-meeting-in-new-york-daughter-sara-ali-khan-told-how-the-day-was/ Fri, 11 Dec 2020 10:00:14 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=5073 अमृता सिंह(Amrita Singh) सैफ अली खान से 12 साल बड़ी थीं. लेकिन प्यार के आगे उम्र को नज़रअंदाज़ कर दोनों ने शादी रचाई. लेकिन कुछ ही सालों बाद दोनों के…

The post न्यूयॉर्क में हुई थी सैफ अली खान और अमृता सिंह की आखिरी मुलाकात, बेटी Sara Ali Khan ने बताया कैसा था वो दिन appeared first on Indian Pillar.

]]>
अमृता सिंह(Amrita Singh) सैफ अली खान से 12 साल बड़ी थीं. लेकिन प्यार के आगे उम्र को नज़रअंदाज़ कर दोनों ने शादी रचाई. लेकिन कुछ ही सालों बाद दोनों के बीच अनबन होने लगी और फिर दोनों की राहें हमेशा हमेशा के लिए जुदा हो गई. इनकी बेटी सारा अली खान(Sara Ali Khan) ने एक चैट शो में दोनों की आखिरी मुलाकात से जुड़ा किस्सा शेयर किया था.

सैफ से 12 साल बड़ी थीं अमृता

सैफ अली खान(Saif Ali Khan) ने पहली शादी अमृता सिंह से साल 1992 में की थी वो भी तब जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली ही थी. अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थीं. लेकिन प्यार के आगे उम्र को नज़रअंदाज़ कर दोनों ने शादी रचाई. लेकिन कुछ ही सालों बाद दोनों के बीच अनबन होने लगी और फिर दोनों की राहें हमेशा हमेशा के लिए जुदा हो गई. इनकी बेटी सारा अली खान ने एक चैट शो में दोनों की आखिरी मुलाकात से जुड़ा किस्सा शेयर किया था.

न्यूयॉर्क में हुई थी आखिरी मुलाकात

सारा अली खान के मुताबिक सैफ अली खान और अमृता सिंह की आखिरी मुलाकात न्यूयॉर्क में तब हुई थी जब दोनों सारा अली खान को कोलम्बिया यूनिवर्सिटी छोड़ने गए थे. उस वक्त सैफ और अमृता दोनों ही सारा के साथ थे. तब वो आखिरी मौका था जब सैफ, अमता और सारा एक साथ एक जगह पर थे. उसके बाद कभी भी किसी भी प्लेटफॉर्म या मौके पर सैफ और अमृता को साथ नहीं देखा गया. 

कैसा था आखिरी मुलाकात का वो दिन

सारा ने बाकायदा उस दिन की कुछ खास बातों का ज़िक्र भी किया था. जब उनकी मां ने उनके लिए बेड बनाया और उनके पिता ने बल्ब फिट किया. ऐसी ही कुछ धुंधली सी यादें आज भी उनके ज़हन में हैं. जिनके बारे में उन्होंने करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में खुलासा किया था. इस शो में वो पिता सैफ के साथ ही पहुंची थीं. और दोनों ने निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की थी.

अमृता से तलाक, करीना से शादी

साल 2004 में अमृता सिंह और सैफ अली खान अधिकारिक रूप से अलग हो गए. दोनों का तलाक हो गया. माता – पिता में डिवोर्स के बाद दोनों बच्चे सारा और इब्राहिम मां के साथ ही रहे. हालांकि समय समय पर वो पापा सैफ से मिलते जुलते रहते हैं. वहीं साल 2015 में सैफ ने करीन कपूर से शादी कर ली. दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत टशन फिल्म से हुई थी जिसके बाद दोनों ने तकरीबन 3-4 सालों तक डेट किया. और फिर शादी करने का फैसला ले लिया. आज दोनों का एक बेटा तैमूर अली खान है जो अपनी क्यूटनेस के चलते सोशल मीडिया पर छाया रहता है. तो वहीं अब करीना जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं.   

Source link

The post न्यूयॉर्क में हुई थी सैफ अली खान और अमृता सिंह की आखिरी मुलाकात, बेटी Sara Ali Khan ने बताया कैसा था वो दिन appeared first on Indian Pillar.

]]>
5073