BSNL plan validity Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Fri, 24 Jan 2020 14:16:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 BSNL plan validity Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 436 दिन तक प्रतिदिन मिलेगा 3GB डाटा, जानें BSNL के लंबी वैधता वाले प्लान के बारे में https://www.indianpillar.com/technology/bsnl-republic-day-offer-for-limited-periodrs-1999-prepaid-plan-validity-extended-to-436-days/ Sat, 25 Jan 2020 03:30:19 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=791 26 जनवरी को 71वां गणतंत्र दिवस है। इस मौके पर भारत की सरकारी दूरसंचार कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने लंबी वैधता वाले प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा…

The post 436 दिन तक प्रतिदिन मिलेगा 3GB डाटा, जानें BSNL के लंबी वैधता वाले प्लान के बारे में appeared first on Indian Pillar.

]]>

26 जनवरी को 71वां गणतंत्र दिवस है। इस मौके पर भारत की सरकारी दूरसंचार कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने लंबी वैधता वाले प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है। 1,999 रुपये के प्लान की वैधता पहले 365 दिन थी। वहीं, अब यह 436 दिन हो गई है। आपको बता दें कि यह ऑफर कंपनी ने 26 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक के लिए उपलब्ध कराया है। यह कदम कंपनी का एक बेहतर रिवीजन कहा जा सकता है। कंपनी यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

BSNL के 1,999 रुपये के प्लान की वैधता में बदलाव:

जहां पहले इस प्लान की वैलडिट 365 दिन थी। वहीं, अब इसे 71 दिन बढ़ा दिया गया है। अब इस प्लान को 436 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें यूजर्स को 250 मिनट प्रतिदिन वॉयस कॉलिंग के साथ ही 3 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा भी दी जा रही है। पूरी वैधता के लिए BSNL TV सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। यह ऑफर नए व पुराने दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। लेकिन ध्यान रहे यह प्लान केवल 26 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक के लिए ही उपलब्ध कराया है। नए यूजर्स इस प्लान को FRC के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Jio भी दे रहा है कि लंबी वैधता वाला प्लान:

Jio के लंबी वैधता वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 2,020 रुपये है और इसकी वैधता 365 दिन की है। इसमें 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 547.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा 100 SMS प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग समेत नॉन-जियो कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही कॉम्प्लीमेंट्री जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

The post 436 दिन तक प्रतिदिन मिलेगा 3GB डाटा, जानें BSNL के लंबी वैधता वाले प्लान के बारे में appeared first on Indian Pillar.

]]>
791