Budget Smartphone Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Fri, 28 May 2021 08:27:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Budget Smartphone Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 Google और Jio लाएंगे सस्ता स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे बेहतर फीचर्स https://www.indianpillar.com/technology/google-and-jio-will-bring-cheaper-smartphones-better-features-will-be-available-at-a-lower-price/ Fri, 28 May 2021 08:27:34 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=10020 Google के CEO सुंदर पिचाई ने 27 मई, 2021 को घोषणा की है कि कंपनी Jio के साथ मिलकर सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।…

The post Google और Jio लाएंगे सस्ता स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे बेहतर फीचर्स appeared first on Indian Pillar.

]]>
Google के CEO सुंदर पिचाई ने 27 मई, 2021 को घोषणा की है कि कंपनी Jio के साथ मिलकर सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। पिछले साल Google ने Jio प्लेटफॉर्म में 7.7 प्रतिशत का शेयर खरीदा था। कंपनी ने Jio में 33,737 रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है। दोनों कंपनी मिलकर भारत में एंट्री लेवल बजट स्मार्टफोन वाली योजना पर काम कर रही है।

पिचाई ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि, हमारा मुख्य फोकस अफोर्डेबल स्मार्टफोन के इकोसिस्टम पर काम करना है। हालांकि, सुंदर पिचाई ने इस प्रोजेक्ट के बारे में और ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। इस प्रोजेक्ट के बाद यूजर्स को सस्ते डेटा के साथ सस्ता स्मार्टफोन भी मिलेगी। इसकी वजह से कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी।

India Digitisation Fund
बता दें कि कंपनी ने पिछले साल Google For India Digitisation Fund की घोषणा की है। पिछले साल जुलाई में सुंदर पिचाई ने भारत में डिजिटाइजेशन के लिए 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश की बात की थी। अगले पांच से सात साल के बीच कंपनी भारत में निवेश करेगी।

आज के वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कंपनी ने कहा कि साल के अंत तक India Digitisation Fund (IDF) में से और भी निवेश किए जाएंगे। Google CEO ने इन योजनाओं पर COVID-19 के प्रभाव के बारे में बात करते हुए कहा कि हमने देखा है कि इस महामारी के दौर में किस तरह से टेक्नोलॉजी ने हमारी लाइफस्टाइल को आसान बनाया है।

हमने महामारी के दौरान टेक्नोलॉजी के महत्व के बारे में समझा। Google Meets जैसे वीडियो कांफ्रेंसिंग ऐप के जरिए लोग एक दूसरे से कनेक्ट हो सके हैं। हम टेलिकॉम ऑपरेटर्स के साथ मिलकर लोगों को सस्ते स्मार्टफोन और कम्प्युटिंग मुहैया कराने की कोशिश करेंगे।

हाल ही में आयोजित Google I/O 2021 में Google ने अपने अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 की घोषणा की है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम की खास बात यह है कि Android 5.0 Lollipop के बाद कंपनी ने पहली बार अपने यूजर इंटरफेस में बदलाव किया है। साथ ही, इसमें अन्य सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले ज्यादा सिक्योरिटी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

source

The post Google और Jio लाएंगे सस्ता स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे बेहतर फीचर्स appeared first on Indian Pillar.

]]>
10020
देश में जल्द लॉन्च होगा Nokia 3.4, इन Smartphone को मिलेगी टक्कर https://www.indianpillar.com/technology/nokia-3-4-will-be-launched-soon-in-the-country-these-smartphones-will-compete/ Tue, 08 Dec 2020 02:30:39 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=4409 भारत में जल्द ही Nokia का बजट स्मार्टफोन Nokia 3.4 लॉन्च किया जाएगा. HMD Global कंपनी की योजना है कि इस स्मार्टफोन को दिसंबर के मध्य तक देश के बाजार…

The post देश में जल्द लॉन्च होगा Nokia 3.4, इन Smartphone को मिलेगी टक्कर appeared first on Indian Pillar.

]]>
भारत में जल्द ही Nokia का बजट स्मार्टफोन Nokia 3.4 लॉन्च किया जाएगा. HMD Global कंपनी की योजना है कि इस स्मार्टफोन को दिसंबर के मध्य तक देश के बाजार में उतार दिया जाए. इस स्मार्टफोन की कीमत 12,000 रुपए होने का अनुमान है. इस फोन को 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा. इसी साल सितंबर के महीने में इस फोन को यूरोप में लॉन्च किया गया था. यह स्मार्टफोन सैमसंग, ओप्पो, रियलमी, रेडमी जैसी कंपनियों के इसी रेंज के फोन को टक्कर देगा.

Nokia 3.4 के क्या होंगे फीचर्स

इस फोन में 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले और क्वॉलकम का स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर है. भारतीय बाजार में इस फोन को 3GB+64GB और 4GB+64GB के वैरिएंट में उतारा जा सकता है. 4GB रैम वाले फोन की कीमत 14-15 हजार रुपए हो सकती है. स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है, जो स्टोरेज को 512जीबी तक बढ़ाने में सक्षम है.

स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा, 5एमपी अल्ट्रावाइड लेंस और 2एमपी का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए नोकिया 3.4 में 8MP का एक फ्रंट कैमरा दिया है, जो होल-पंच कटआउट के अंदर मौजूद है. यह एंड्रायड 10 पर रन करता है, जिसे आने वाले समय में एंड्रॉयड 11 में अपडेट किया जा सकेगा.

इन स्मार्टफोन्स को मिलेगी टक्कर

Samsung Galaxy M11

सैमसंग के इस फोन की कीमत 11,999 रुपए है. फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.4 इंच की infinity-O डिस्प्ले है. यह फोन 3GB और 4GB रैम के वैरिएंट में उपलब्ध है. एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन 1.8GHz क्वॉलकॉम SDM450-F01 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 5000mAH की बैटरी दी गई है. फोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Oppo A31

ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत 11,990 रुपए है. इसमें 12+2+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमर है. 6.5 इंच के वाटरड्रॉप मल्टीटच स्क्रीन के अलावा 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है. इसमें 2.3GHz Mediatek 6765 octa core प्रोसेसर है. 4230mAh की बैटरी का टॉक टाइम 45 घंटे है.

Redmi Note 9

रेडमी नोट 9 की कीमत 11,999 रुपए है. इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले इस फोन में 48MP के चार रियर कैमरों का सेटअप दिया गया है. साथ ही अल्ट्रा-वाइड, मैक्रो, डेप्थ सेंसर, पोट्रेट, नाइट मोड समेत कई फीचर्स हैं. फोन में सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन 2.0GHz Mediatek Helio G85 octa core प्रोसेसर से लैस है. 5020mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है.

Realme Narzo 20

रियलमी के इस फोन की कीमत 11,499 रुपए है. इसमें 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज है. फोन में 48MP + 8MP + 2MP के तीन कैमरों का सेटअप है. सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है. 6.52 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर है. साथ ही 6000 mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है.

 

Source link

The post देश में जल्द लॉन्च होगा Nokia 3.4, इन Smartphone को मिलेगी टक्कर appeared first on Indian Pillar.

]]>
4409
बजट रेंज में जल्द लॉन्च हो सकता है Realme C11, फीचर्स ऑनलाइन हुए स्पॉट https://www.indianpillar.com/technology/realme-c11-may-soon-launch-in-budget-range-spotted-on-nbtc/ Sun, 14 Jun 2020 10:32:26 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=2141 चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही एक हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन का नाम Realme C11 है। इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट NBTC पर स्पॉट किया…

The post बजट रेंज में जल्द लॉन्च हो सकता है Realme C11, फीचर्स ऑनलाइन हुए स्पॉट appeared first on Indian Pillar.

]]>

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme जल्द ही एक हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन का नाम Realme C11 है। इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट NBTC पर स्पॉट किया गया है। यहां पर फोन के फीचर्स की जानकारी नहीं दी गई हैं। लेकिन फोन का मॉडल नंबर जरूर बताया गया है। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर RMX2185 बताया जा रहा है। इससे पहले कंपनी ने Realme C3 को लॉन्च किया था। हालांकि, Realme C11 को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं कराई गई है।

MySmartPrice वेबसाइट पर सबसे पहले Realme C11 को स्पॉट किया गया था। इस फोन ने एशियन बाजार के कई सर्टिफिकेशन्स पास कर लिए हैं जिनमें से थाइलैंड का NBTC, यूरेशिया का EEC, मलेशिया का SIRIM और इंडोनेशिया का TKDN शामिल हैं। NBTC सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में फोन का नाम Realme C11 है। साथ ही यहां पर इसे LTE सर्टिफिकेशन भी मिल गया है। इस समय जितने भी स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा रहे हैं वो सभी LTE सपोर्ट के साथ ही पेश किए जाते हैं।

Realme C सीरीज के मॉडल्स की बात करें तो इसमें Realme C1, Realme C2 और Realme C3 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा चुके हैं। Realme Narzo 10A और Narzo 10 को भारत में लॉन्च किया गया था।

Realme Narzo 10A के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी70 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का पोट्र्र्रेट सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।

The post बजट रेंज में जल्द लॉन्च हो सकता है Realme C11, फीचर्स ऑनलाइन हुए स्पॉट appeared first on Indian Pillar.

]]>
2141