car loan Interest rate Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Wed, 24 Mar 2021 12:31:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 car loan Interest rate Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 Car Loan: मिनटो में पता करें कौन-सा बैंक देता है सबसे कम ब्याज दर पर Auto Loan, हो सकती है मोटी बचत https://www.indianpillar.com/automobile-news/list-of-banks-that-gives-best-interest-on-car-loan-know-if-you-are-applicable-or-not/ Wed, 24 Mar 2021 12:31:47 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=9603 Car Loan Interest Rate: वाहन खरीदना हर किसी का सपना होता है, और इस सपने को बैंको ने Auto Loan देकर काफी हद तक पूरा भी किया है। लेकिन साल…

The post Car Loan: मिनटो में पता करें कौन-सा बैंक देता है सबसे कम ब्याज दर पर Auto Loan, हो सकती है मोटी बचत appeared first on Indian Pillar.

]]>
Car Loan Interest Rate: वाहन खरीदना हर किसी का सपना होता है, और इस सपने को बैंको ने Auto Loan देकर काफी हद तक पूरा भी किया है। लेकिन साल 2020 में रहे कोरोना के प्रकोप के कारण लोग वाहन खरीदनें के लिए पैसे जमा नहीं कर पा रहे हैं। इस महामारी ने बहुत से लोगों से रोजगार को छीन लिया है। हालांकि बैंक भी वाहन लोन पर आकर्षित ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। अपने इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ बैंका के ​बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी ब्याज दर बेहद ही कम है। यानी आप आसान EMI पर वाहन खरीद सकते हैं।

सबसे कम ब्याज दर पर लोन मुहैया कराने वाला बैंक: वर्तमान में सबसे कम ब्याज दर के साथ वाहन लोन देने वाला बैकं ऑफ बड़ौदा है। यह 7.25% की ब्याज दर के साथ लोन की सुविधा देता है। वहीं इसकी प्रोसेसिंग फीस कुल राशि का महज 0.50% है। इसके साथ ही केनरा बैंक कार लोन को 7.30% की ब्याज दर के साथ देता है। जिसकी प्रोसेसिंग फीस 0.25% या 1,000 रुपये से लेकर 5000 तक है। जहां तक प्राइवेट बैंक की बात है, तो इसमें एक्सिस बैंक कार लोन को 8.70% p.a की ब्याज दर उपलब्ध कराता है। वहीं इसकी प्रोसेसिंग फीस 3,500 रुपये से लेकर 5,500 रुपये तक है।

इसके अलावा फेडरल बैंक कार लोन को 8.50% की ब्याज दर के साथ पेश करता है। वहीं एसबीआई कार लोन 7.70%, ICICI बैंक कार लोन 7.90%, HDFC बैंक कार लोन 7.95% की ब्याज दर पेश करते हैं। विभिन्न बैंकों में कार लोन के लिए अलग-अलग तरह के दस्तावेजों को चेक किया जाता है। हालांकि सबसे महत्वपूर्ण आवेदक की आयु सीमा होती है, जो 18 से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आवेदक की न्यूनतम आय 20,000 रुपये होनी चाहिए।।

इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली छूट: अगर आपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) खरीदने के लिए कार लोन लिया है, तो आपको ब्याज पर 1.5 लाख की छूट मिलेगी। आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं, तो आप ऋण की अवधि के दौरान लगभग 2.5 लाख रुपये के लाभ के उत्तरदायी होंगे। वहीं सरकार ने इलेक्ट्रिक कारों पर टैक्स को 12 प्रतिशत से घटाकर 5% कर दिया है। बताते चलें कि कारों को महंगे सामान माना जाता है, लेकिन जो व्यक्ति वाहन खरीदने के लिए वाहन या ऑटो लोन लेते हैं, वे कर में छूट के पात्र नहीं हैं।

source

The post Car Loan: मिनटो में पता करें कौन-सा बैंक देता है सबसे कम ब्याज दर पर Auto Loan, हो सकती है मोटी बचत appeared first on Indian Pillar.

]]>
9603
क्या कार लोन फायदे का सौदा है? इस तरह से पड़ सकता है काफी महंगा https://www.indianpillar.com/business/how-car-loan-costs-people-interest-rate-applicable-processing-fee-other-charges/ Mon, 21 Dec 2020 09:58:50 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=6675 हर किसी का ये सपना होता है कि उसके पास अपनी एक कार हो. वहीं अपने सपने को साकार करने के लिए कई बार लोग कार लोन भी लेते हैं.…

The post क्या कार लोन फायदे का सौदा है? इस तरह से पड़ सकता है काफी महंगा appeared first on Indian Pillar.

]]>

हर किसी का ये सपना होता है कि उसके पास अपनी एक कार हो. वहीं अपने सपने को साकार करने के लिए कई बार लोग कार लोन भी लेते हैं. कार लोन के जरिए लोग अपनी जरूरत के मुताबिक कार को तुरंत कर लेते हैं और बाद में कार लोन की किस्त समय-समय पर चुकाते रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर एक कार लोन आपको कितना महंगा पड़ता है?

कार लोन आमतौर पर तीन से पांच साल के होते हैं लेकिन कुछ कर्जदाता सात साल तक के लिए भी कर्ज दे सकते हैं. ज्यादा वक्त तक लोन का मतलब छोटी समान मासिक किस्तों (ईएमआई) से हो सकता है, जिससे कार अधिक सस्ती लगती है. हालांकि कुल मिलाकर लोग ब्याज के तौर पर ज्यादा भुगतान करते हैं. लंबे वक्त तक कार लोन लेने से ब्याज के तौर पर ज्यादा राशि का भुगतान लोन लेने वाला शख्स कर देता है.

इस बात का रखें ध्यान

इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि कार एक ऐसी संपत्ति है, जिसकी वैल्यू घटती रहती है. ऐसे में एक बड़ा कार लोन लेना कभी भी समझदारी वाला फैसला नहीं कहा जा सकता है. वहीं दूसरी तरफ अगर छोटी अवधि के लिए कार लोन लिया जाता है तो ईएमआई ज्यादा होगी और नॉन-पेमेंट क्रेडिट रिपोर्ट को नुकसान पहुंचाएगी.

दरअसल, कुछ ऋणदाता कार की पूरी एक्स-शोरूम कीमत का लोन देते हैं. जबकि बाकी 80% तक लोन की पेशकश कर सकते हैं. कार लोन पर दिए जाने वाले ब्याज के अलावा इस पर प्रोसेसिंग फीस और कई दूसरे चार्ज भी लगते हैं. जिससे कार लोन और ज्यादा महंगा हो जाता है. ऐसे में कार लोन जितना कम हो और जितने कम वक्त के लिए लिया जाए, उतना ज्यादा फायदा का सौदा माना जाता है. वरना ज्यादा लोन अमाउंट और ज्यादा वक्त तक लोन लेने से कार लोन काफी महंगा साबित होता है.

Source link

The post क्या कार लोन फायदे का सौदा है? इस तरह से पड़ सकता है काफी महंगा appeared first on Indian Pillar.

]]>
6675