Datsun Go Plus Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Thu, 20 Aug 2020 14:31:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Datsun Go Plus Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 मात्र 4.12 लाख में मिल रही है शानदार फैमिली कार, बड़ी फैमिली के लिए है बेहतर विकल्प https://www.indianpillar.com/automobile-news/better-family-car-is-available-for-only-4-12-lakhs-there-is-a-better-option-for-a-large-family/ Fri, 21 Aug 2020 02:30:29 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=3541 कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जहां लोग बाहर जाने से बच रहे हैं। वहीं, लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से भी बच रहे हैं। ऐसे में लोग…

The post मात्र 4.12 लाख में मिल रही है शानदार फैमिली कार, बड़ी फैमिली के लिए है बेहतर विकल्प appeared first on Indian Pillar.

]]>

कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जहां लोग बाहर जाने से बच रहे हैं। वहीं, लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने से भी बच रहे हैं। ऐसे में लोग एक किफायती फॅमिली कार खरीदने पर ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। लोग (MPV) मल्टी पर्पज व्हिकल खरीदने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। लोगों का MPV कार पसंद करने के पीछे कारण है इनका स्पेस और ज्यादा बूट स्पेस जिसमें उनकी पूरी फैमिली आसानी से बैठ सके और सामान भी रखा जा सके। इस आर्टिकल में हम आपको भारत में मिलने वाली 2 सबसे किफायती BS6 इंजन वाली MPV कार के बारे में बताएंगे।

Datsun Go Plus:

Datsun Go Plus भारत में मिलने वाली सबसे किफायती फैमिली कार है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 4.12 से 6.8 लाख तक है। इस कार में मिलने वाले ज्यादा स्पेस के चलते लोग इस कार को पसंद करते हैं। इस कार के स्पेस को आप फैमिली के साथ ट्रिप पर जाने और ज्यादा सामान रखने के लिए बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मिलने वाले स्पेस के कारण कुछ लोग इस कार को कमर्शिअल कार के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं। अच्छा सिटिंग स्पेस Datsun Go Plus को ज्यादा खास बनता है। Datsun Go Plus में 1.2 liter BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 77PS पावर और 104Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5 सीड मैन्युअल गियर बॉक्स और CVT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Renault Triber:

Renault Triber भारत में मिलने वाली एक किफायती 7 सीटर फैमिली कार है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.95 से 6.63 लाख रुपये है। भारतीय ग्राहक की जरुरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस MPV कार को डिजाइन किया है। Renult Triber को CMF-A + प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह कार 7 सीटर होने के कारण बड़ी फैमिली के लिए भी अच्छा विकल्प साबित होगी। इस कार में लेटेस्ट 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है। इस कार में सेंटर कूल्ड बॉक्स, रिमूवेबल थर्ड रो सीटें और तीनों रो के लिए AC वेंट दिया गया है। इस कार में 625 लीटर तक का बूट स्पेस दिया गया है। Renault Triber में 1.0 लीटर BS6 मानक 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 72PS पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में मैन्युअल गियरबॉक्स और AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

The post मात्र 4.12 लाख में मिल रही है शानदार फैमिली कार, बड़ी फैमिली के लिए है बेहतर विकल्प appeared first on Indian Pillar.

]]>
3541