Hangar Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Wed, 23 Dec 2020 07:12:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Hangar Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 कपड़े सुखाने के लिए नहीं करना होगा धूप का इंतजार, Samsung ने लॉन्च किया Air Dresser जिसकी कीमत जान चौंक जाएंगे https://www.indianpillar.com/technology/samsung-launches-air-dresser-will-help-dry-clothes-know-the-cost/ Wed, 23 Dec 2020 08:30:29 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=7073 अक्सर बारिश के मौसम में कपड़ों को धोने और सुखाने की चिंता रहती है. हम सोचते हैं कपड़े कैसे धोएं और कैसे सुखाएं. कई बार कपड़े धोना बहुत जरूर हो…

The post कपड़े सुखाने के लिए नहीं करना होगा धूप का इंतजार, Samsung ने लॉन्च किया Air Dresser जिसकी कीमत जान चौंक जाएंगे appeared first on Indian Pillar.

]]>
अक्सर बारिश के मौसम में कपड़ों को धोने और सुखाने की चिंता रहती है. हम सोचते हैं कपड़े कैसे धोएं और कैसे सुखाएं. कई बार कपड़े धोना बहुत जरूर हो जाता है. इन्हीं सब परेशानियों को दूर करने के लिए Samsung ने भारत में अपना Air Dresser लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस की मदद से कपड़े न सिर्फ साफ होंगे बल्कि उनमें छुपे जर्म्स भी पूरी तरह से नष्ट हो जाएंगे.

जानें क्या है AirDresser में खास

सैमसंग के इस एयर ड्रेसर में जेट एयर सिस्टम लगा है. साथ ही इसमें तीन एयर हैंगर्स भी दिए गए हैं, जिसकी मदद से कपड़े आसानी से सूख सकते हैं. कपड़ों को हैंगर में टांगने के बाद ये डिवाइस कपड़ों को बिल्कुल साफ कर देगी. सैमसंग ने दावा किया है कि इससे कपड़ों की सफाई के अलावा उनमें छुपे जर्म्स को भी खत्म कर देगी. खास बात ये है कि इस मशीन की आवाज बहुत कम है.

इतनी है कीमत

Samsung के इस एयर ड्रेसर की कीमत 110,000 रुपये तक है, लेकिन अभी कंपनी इस पर 10000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. आपके पास इस मशीन को एक लाख रुपये में खरीदने का बढ़िया मौका है. साथ ही आप इसे 18 महीने की नो-कॉस्ट-ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं. इस एयर ड्रेसर को सैंमसंग स्टोर या फिर कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं. वहीं 24 दिसंबर 2020 के बाद से यह अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी ये मशीन अवेलेबल हो जाएगी.

Source link

The post कपड़े सुखाने के लिए नहीं करना होगा धूप का इंतजार, Samsung ने लॉन्च किया Air Dresser जिसकी कीमत जान चौंक जाएंगे appeared first on Indian Pillar.

]]>
7073