Honor 8S 2020 Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Fri, 05 Jun 2020 12:01:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Honor 8S 2020 Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 Honor 8S 2020 बजट रेंज में हुआ लॉन्च, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 3 जीबी रैम से है लैस https://www.indianpillar.com/technology/honor-8s-2020-launched-in-uk-with-13mp-camera-and-3gb-ram-know-price-and-specifications/ Fri, 05 Jun 2020 11:42:31 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=1749 स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने बजट रेंज में एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Honor 8S 2020 है। यह फोन पिछले वर्ष लॉन्च हुए Honor 8S…

The post Honor 8S 2020 बजट रेंज में हुआ लॉन्च, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 3 जीबी रैम से है लैस appeared first on Indian Pillar.

]]>

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने बजट रेंज में एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Honor 8S 2020 है। यह फोन पिछले वर्ष लॉन्च हुए Honor 8S का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन के फीचर्स की बात करें तो यह बजट रेंज वाले फीचर्स ही हैं। फोन में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 3 जीबी रैम और 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को यूके मार्केट में लॉन्च किया गया है। यूके के बाहर इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

Honor 8S 2020 की कीमत: इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है जिसकी कमत 99.99 यूरो यानी करीब 9,505 रुपये है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। फोन को नेवी ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

Honor 8S 2020 के फीचर्स: इसमें 5.71 इंच का एचडी+ ड्यूड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1520 x 720 है। यह फोन क्वाड-कोर मीडियाटेक हेलियो ए22 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में PowerVR GE8320 जीपीयू भी दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाईप पर काम करता है। साथ ही यह गूगल मोबाइल सर्विसेज को भी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक फीचर्स दिए गए हैं।

The post Honor 8S 2020 बजट रेंज में हुआ लॉन्च, 13 मेगापिक्सल कैमरा और 3 जीबी रैम से है लैस appeared first on Indian Pillar.

]]>
1749