Hyundai i20 Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Thu, 27 May 2021 10:04:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Hyundai i20 Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 ये टॉप 10 अफोर्डेबल कारें टायर प्रेशर मॉनिटर फीचर से हैं लैस https://www.indianpillar.com/automobile-news/these-top-10-affordable-cars-are-equipped-with-tire-pressure-monitor-feature/ Thu, 27 May 2021 10:04:41 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=9991 टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम कार में दिया जाने वाला सबसे लेटेस्ट और सबसे ज्यादा काम में आने वाला फीचर है। यह फीचर पहले सिर्फ प्रीमियम कारों में ही दिया जाता…

The post ये टॉप 10 अफोर्डेबल कारें टायर प्रेशर मॉनिटर फीचर से हैं लैस appeared first on Indian Pillar.

]]>
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम कार में दिया जाने वाला सबसे लेटेस्ट और सबसे ज्यादा काम में आने वाला फीचर है। यह फीचर पहले सिर्फ प्रीमियम कारों में ही दिया जाता था, लेकिन अब यह बजट कारों में भी मिलना शुरू हो गया है। इस फीचर के जरिये आप टायर का रियल-टाइम प्रेशर (पीएसआई) चेक कर सकते हैं। यदि टायर में लिमिट से कम प्रेशर होता है तो इस बात को लेकर यह अलर्ट जारी कर देता है। हुंडई आई20 सेगमेंट की एकमात्र कार है जिसमें यह फीचर मिलता है, वहीं मैग्नाइट सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन है। यह फीचर कई सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों में भी मिलता है। यदि आप भी टायर प्रेशर मॉनिटर फीचर से लैस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास चुनने के लिए यह चॉइसेस हैं :-

1. निसान मैग्नाइट

Nissan-Magnite

  • मैग्नाइट के टॉप एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट में टीपीएमएस फीचर दिया गया है। इस वेरिएंट की प्राइस 7.68 लाख रुपए से शुरू होती है।
  • हालांकि, इसमें आप रियल-टाइम प्रेशर फिगर को नहीं चेक कर सकेंगे, लेकिन लो प्रेशर या फिर डिफ्लेशन स्टेटस के बारे में जरूर पता लगा सकेंगे।
  • यह फीचर इसमें टर्बो पेट्रोल और नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ मिलता है।
  • भारत में इस गाड़ी की प्राइस 5.49 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच है।

2. हुंडई आई20

Hyundai-i20

  • हुंडई आई20 में टीपीएमएस फीचर मिड वेरिएंट स्पोर्टज़ से मिलना शुरू होता है। इस वेरिएंट की प्राइस 7.69 लाख रुपए से शुरू है।
  • मैग्नाइट को छोड़कर इस गाड़ी में और इस लिस्ट की बाकी सभी कारों में आप रियल-टाइम प्रेशर चेक कर सकते हैं।
  • भारत में आई20 हैचबैक की कीमत 6.85 लाख रुपए से शुरू होकर 11.34 लाख रुपए तक जाती है।

3. टाटा नेक्सन

tata-nexon

  • नेक्सन कार में टीपीएमएस फीचर टॉप से नीचे वाले एक्सज़ेड+ वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। इस वेरिएंट की प्राइस 10.55 लाख रुपए है।
  • भारत में टाटा नेक्सन की प्राइस 7.19 लाख रुपए से 12.95 लाख रुपए के बीच है।

4. फोर्ड इकोस्पोर्ट

Ford-EcoSport

  • फोर्ड इकोस्पोर्ट में टीपीएमएस फीचर हाल ही में लॉन्च हुए एसई वेरिएंट में ही दिया गया है। इस वेरिएंट की प्राइस 10.69 लाख रुपए है।
  • इस वेरिएंट में टीपीएमएस फीचर को टायर पंकचर रिपेयर किट के साथ दिया गया है क्योंकि इसमें बूट पर अब कोई स्पेयर व्हील माउंट नहीं किया गया है। वहीं, इकोस्पोर्ट के बाकी वेरिएंट में यह फीचर नहीं मिलता है।
  • भारत में फोर्ड इकोस्पोर्ट कार की प्राइस 8.19 लाख रुपए से 11.69 लाख रुपए के बीच है।

5. हुंडई क्रेटा

Hyundai-Creta

  • हुंडई क्रेटा में टीपीएमएस फीचर बेस से ऊपर वाले ईएक्स वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। इसकी प्राइस 10.96 लाख रुपए से शुरू है।
  • क्रेटा के ईएक्स, एस और एसएक्स वेरिएंट के साथ केवल इंडिकेटर ही दिया गया है। इन वेरिएंट में टीपीएमएस फीचर के जरिये पीएसआई फिगर या फिर प्रभावित टायर के बारे में पता नहीं लगाया जा सकता है।
  • वहीं, इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में टीपीएमएस के जरिए रियल-टाइम टायर प्रेशर को चेक किया जा सकता है।
  • भारत में हुंडई क्रेटा कार की प्राइस 9.99 लाख रुपए से 17.70 लाख रुपए के बीच है।

6. होंडा सिटी

honda-city

  • पांचवी जनरेशन की होंडा सिटी में टीपीएमएस फीचर तीनों ही वेरिएंट वी, वीएक्स और जेडएक्स के साथ स्टैंडर्ड मिलता है।
  • भारत में इस सेडान कार की प्राइस 11 लाख रुपए से 15.05 लाख रुपए के बीच है।

7. हुंडई वेन्यू

Hyundai-Venue

  • हुंडई वेन्यू कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम एसएक्स+ और टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) के साथ मिलता है। इनकी प्राइस 11.12 लाख रुपए से शुरू होती है।
  • भारत में हुंडई वेन्यू कार की प्राइस 6.92 लाख रुपए से 11.76 लाख रुपए के बीच है।

8. महिंद्रा एक्सयूवी300

Mahindra-XUV300

  • महिंद्रा एक्सयूवी300 का टॉप वेरिएंट डब्ल्यू8 (ओ) टायरट्रोनिक्स (टीपीएमएस) फीचर के साथ आता है। इस वेरिएंट की प्राइस 11.46 लाख रुपए से शुरू होती है।
  • इस फीचर के जरिए टायर का डायरेक्शन भी चेक किया जा सकता है।
  • भारत में एक्सयूवी300 कार की प्राइस 7.95 लाख रुपए से 13.09 लाख रुपए के बीच है।

9. किया सोनेट

Kia-Sonet

  • सोनेट कार के एचटीएक्स+ और टॉप वेरिएंट जीटीएक्स+ के साथ टीपीएमएस फीचर दिया गया है। इनकी प्राइस 11.75 लाख रुपए से शुरू होती है।
  • भारत में किया सोनेट की कीमत 6.79 लाख रुपए से 13.35 लाख रुपए के बीच है।

10. महिंद्रा थार

Mahindra-Thar

  • महिंद्रा थार में टीपीएमएस फीचर टॉप वेरिएंट एलएक्स के साथ दिया गया है। इस वेरिएंट की प्राइस 12.80 लाख रुपए है।
  • थार के टायरट्रोनिक सिस्टम के जरिये टायर के डायरेक्शन के बारे में पता लगाया जा सकता है।
  • भारत में महिंद्रा थार की कीमत 12.11 लाख रुपए से 14.16 लाख रुपए के बीच है।

source

The post ये टॉप 10 अफोर्डेबल कारें टायर प्रेशर मॉनिटर फीचर से हैं लैस appeared first on Indian Pillar.

]]>
9991
Hyundai i20 को खरीदने के हैं ये 7 बड़े कारण, इन कारों को दे रही है कड़ी टक्कर https://www.indianpillar.com/automobile-news/top-7-reasons-to-buy-all-new-hyundai-i20-rivals-maruti-baleno-to-honda-jazz/ Fri, 11 Dec 2020 04:00:37 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=5078 ऑटो कंपनी Hyundai ने हाल ही में अपनी 4th जनरेशन ऑल न्यू i20 को लॉन्च किया है. नए प्लेटफार्म के साथ इस कार में नया डिजाइन और दमदार इंजन और…

The post Hyundai i20 को खरीदने के हैं ये 7 बड़े कारण, इन कारों को दे रही है कड़ी टक्कर appeared first on Indian Pillar.

]]>
ऑटो कंपनी Hyundai ने हाल ही में अपनी 4th जनरेशन ऑल न्यू i20 को लॉन्च किया है. नए प्लेटफार्म के साथ इस कार में नया डिजाइन और दमदार इंजन और कई बेस्ट इन क्लास फीचर्स हैं. रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप इस समय नई i20 खरीदने का विचार कर रहे हैं तो उससे पहले इससे जुड़ी 7 बड़ी बातें भी जान लीजिए.

डिजाइन

डिजाइन के मामले में i20 ने हर बार इम्प्रेस किया है, इस बार भी यह पहले से बेहतर होकर आई है. इसके फ्रंट में ज्वेल पैटर्न फ्रंट ग्रिल, LED DRL के साथ LED हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फोग लैंप और स्पोर्टी बम्पर के साथ बोनट इसके डिजाइन को स्टाइलिश लुक देने में मदद करते हैं. वही इसके साइड प्रोफाइल से लेकर इसके रियर लुक में काफी नयापन देखा जा सकता है. इसके रियर में Z शेप वाले LED टेल लैम्प्स काफी बेहतर नज़र आते हैं. इसके अलावा कार में 16 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील्स भी दिए गये हैं.

इंटीरियर

नई आई 20 में इस बार आपको नया केबिन देखने को मिलेगा, जोकि ब्लैक थीम पर बेस्ड है.इसमें डिजिटल क्लस्टर जोकि TFT मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले के साथ है. डैशबोर्ड का डिजाइन स्लीक है जोकि आकर्षित भी करता है. यूथ को इसका डिजाइन लुभाएगा.

फीचर्स

कार में 10.24 इंच का HD टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया है और इसके साथ मिलते हैं बोस के 7 स्पीकर्स, और इस तरह यह अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जिसमें बोस का साउंड सिस्टम मिलता है. यह ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को भी सपोर्टकरता है. के साथ है.

स्पेस

नई i20 में अब आपको ज्यादा अच्छा स्पेस मिलेगा. 5 लोगों के लिए इसमें बैठने की जगह मिलती है. इसमें पहले से ज्यादा लैग स्पेस भी मिलेगा. इतना ही नहीं कंपनी ने इसके बूट स्पेस को भी बढ़ाया है, जोकि अब 311 लीटर का हो गया है.

इंजन ऑप्शन

इस कार में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन है. इसके अलावा ये इंजन मैन्युअल, MT, IVT, IMT और DCT गियर बॉक्स से लैस है.परफॉरमेंस के मामले में इसके तीनों इंजन इम्प्रेस करते हैं. पावर, हैंडलिंग, राइड क्वालिटी और कम्फ़र्ट के लिहाज से यह कार निराश नहीं करती. खराब रास्तों पर भी यह आसानी से निकल जाती है.

कीमत

नई हुंडई i20 के 1.2 लीटर कापा पेट्रोल मॉडल की कीमत 6,79,900 रुपये से लेकर 9,69,900 रुपये तक जाती है.इसके अलावा इसके 1.0 लीटर टर्बो GDi मॉडल की कीमत 8,79,900 रुपये से लेकर 11,17,900 रुपये तक जाती है.तो वहीं इसके 1.5 लीटर डीजल मॉडल की कीमत 8,19,900 रुपये से लेकर 10,59,900 रुपये तक है.

सेफ्टी फीचर्स

कार में रियर व्यू कैमरा, इंटिग्रेटेड एयर प्यूरिफायर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन एंड वॉयस रिकग्निशन, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ ही डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट समेत कई सेफ्टी फीचर्स हैं. इस कार में कई स्मार्ट फीचर्स हैं, जो ब्लू लिंक कनेक्टेड हैं.

इनसे होगा मुकाबला

हुंडई की नई i20 का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, honda jazz, Tata Altroz, और Volkswagen Polo जैसी कारों से है, इस समय Baleno ग्राहकों की पसंदीदा कार बनी हुई है लेकिन नई i20 के आ जाने से बलेनो की बिक्री पर असर पड़ सकता है. अगर आप एक ऐसी प्रीमियम हैचबैक कार खरीदने का सोच रहे हैं जिसमें स्टाइल, फीचर्स, टेक्नोलॉजी और दमदार इंजन हो तो आप नई i20 के बारे में विचार कर सकते हैं.

Source link

The post Hyundai i20 को खरीदने के हैं ये 7 बड़े कारण, इन कारों को दे रही है कड़ी टक्कर appeared first on Indian Pillar.

]]>
5078