ICICI bank Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Wed, 24 Mar 2021 12:45:51 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 ICICI bank Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 अब नेट बैंकिंग के जरिए भी खरीद सकते हैं EMI पर सामान, इस Bank ने शुरू की सुविधा https://www.indianpillar.com/business/icici-customers-can-purchase-goods-on-emi-by-using-internet-banking/ Wed, 24 Mar 2021 12:45:51 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=9606 आप कोई नया सामान मासिक किस्त (EMI) पर लेना चाहते हैं लेकिन आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्राइवेट सेक्टर के…

The post अब नेट बैंकिंग के जरिए भी खरीद सकते हैं EMI पर सामान, इस Bank ने शुरू की सुविधा appeared first on Indian Pillar.

]]>
आप कोई नया सामान मासिक किस्त (EMI) पर लेना चाहते हैं लेकिन आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग के जरिए समान मासिक किस्त (EMI) पर सामान खरीदने की सहूलियत देने का ऐलान किया है। बैंक ने इस सुविधा को ‘EMI @ Internet Banking’ का नाम दिया है। बैंक की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस फैसिलटी का लक्ष्य लाखों प्री-एप्रुव्ड ग्राहकों को EMI पर बड़ी राशि के सामान खरीदने की सहूलियत देना है।

ICICI Bank ने कहा है कि बैंक के लाखों प्री-एप्रुव्ड ग्राहक अपनी पांच लाख रुपये तक की लेनदेन को डिजिटल माध्यम से तुरंत ईएमआई में परिवर्तित कर सकते हैं। इस रिलीज में कहा गया है कि इस सुविधा के साथ ग्राहक अब अपने पसंदीदा गैजेट खरीद सकते हैं या इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपने बचत खाते से आसान ईएमआई में अपने बीमा प्रीमियम या बच्चों की स्कूल की फीस का भुगतान कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक ने दावा किया है कि इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए ईएमआई की सुविधा देने वाला वह इंडस्ट्री का पहला बैंक है। ICICI Bank ने यह सुविधा देने के लिए Bill Desk और Razor Pay के साथ करार किया है। बैंक ने बताया है मौजूदा समय में ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स, इंश्योरेंस, यात्रा, शिक्षा-स्कूल फीस और इलेक्ट्रॉनिक चेन जैसी श्रेणियों में 1000 से अधिक व्यापारियों के लिए इस सुविधा की शुरुआत की गई है। बैंक निकट भविष्य में इस सुविधा के तहत अन्य कारोबारियों, पेमेंट गेटवे और सेग्मेंट को जोड़ने का प्रयास भी कर रहा है।

‘EMI @ Internet Banking’ सुविधा के तहत मिलने वाले लाभ इस प्रकार हैं:

1. त्वरित व डिजिटल प्रोसेसः ग्राहक बैंक के इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए भुगतान करके अपने उच्च मूल्य की वित्तीय लेनदेन को तुरंत और डिजिटल रूप से EMI में परिवर्तित कर सकते हैं।

2. कई मोर्चे पर मिल रही है यह सुविधाः ग्राहक अपने पसंदीदा गैजेट खरीदने या बीमा प्रीमियम का भुगतान करने या अपने बच्चे के लिए स्कूल की फीस का भुगतान करने या छुट्टी के लिए भुगतान करने के लिए इस सुविधा का चयन कर सकते हैं।

3. लेनदेन की सीमाः ग्राहक 50,000 रुपये से 5 लाख रुपए तक के उत्पादों या सेवाओं की खरीद कर सकते हैं।

4. अवधिः ग्राहक तीन महीने, छह महीने, नौ महीने और 12 महीने में से अपनी पसंद की अवधि को चुन सकते हैं।

‘EMI @ Internet Banking’ सुविधा का लाभ उठाने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेसः

1. व्यापारी वेबसाइट/ऐप पर उत्पाद या सेवा का चयन करें, भुगतान मोड के रूप में ‘आईसीआईसीआई बैंक इंटरनेट बैंकिंग’ चुनें।

2. उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड दर्ज करें, भुगतान विवरण पृष्ठ पर ‘ईएमआई में परिवर्तित करें’ टैब चुनें।

3. भुगतान अवधि चुनें- पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और भुगतान पूरा।

source

The post अब नेट बैंकिंग के जरिए भी खरीद सकते हैं EMI पर सामान, इस Bank ने शुरू की सुविधा appeared first on Indian Pillar.

]]>
9606
सीनियर सिटीजेन के लिए SBI, ICICI और HDFC बैंक FD पर दे रही है ज्यादा ब्याज https://www.indianpillar.com/business/senior-citizen-saving-scheme-in-sbi-icici-and-hdfc-with-more-interest/ Thu, 13 Aug 2020 12:51:36 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=3476 HDFC, ICICI और SBI बैंक ने सीनियर सिटीजेन्स के लिए एक खास FD स्किम पेश की है जिसमें सीनियर सिटीजेन को साधारण FD स्किम से ज्यादा ब्याज दर मिलेगी। आप…

The post सीनियर सिटीजेन के लिए SBI, ICICI और HDFC बैंक FD पर दे रही है ज्यादा ब्याज appeared first on Indian Pillar.

]]>

HDFC, ICICI और SBI बैंक ने सीनियर सिटीजेन्स के लिए एक खास FD स्किम पेश की है जिसमें सीनियर सिटीजेन को साधारण FD स्किम से ज्यादा ब्याज दर मिलेगी। आप या आपके परिजन इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं स्किम के बारे में।

HDFC बैंक स्किम:

HDFC बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजेन केअर एफडी नाम से योजना लागू की है। बैंक के मुताबिक, इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल से ज्यादा और दस साल से कम समय के लिए FD पर निवेश करने पर, साधारण ग्राहकों को मिलने वाली ब्याज दरों की तुलना में 0.75 फीसद ज्यादा ब्याज दर उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, 5 साल की समय सीमा तक निवेश करने पर, साधारण ग्राहकों को मिलने वाली ब्याज दरों की तुलना में 0.50 फीसद ज्यादा ब्याज दर दी जाएगी। फिलहाल HDFC बैंक सामान्य ग्राहकों को FD पर सबसे ज्यादा 5.50 फीसद का ब्याज दर दे रहा है।

ICICI बैंक स्किम:

ICICI बैंक ने सीनियर सिटीजेन के लिए गोल्डन इयर्स एफडी नाम से एक विशेष FD स्किम लागू की है। इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को FD करने पर सामान्य ग्राहकों से 0.80 फीसद ज्यादा ब्याज दर मिलेगी। फिलहाल ICICI बैंक 5 साल से ज्यादा 10 साल तक की FD पर सामान्य ग्राहकों को 5.50 फीसद ब्याज दर दे रहा है। यानी सीनियर सिटीजेन को FD पर 6.30 फीसद का ब्याज दर मिलेगा। इस स्कीम का लाभ 30 सितंबर तक लिया जा सकता है। इस स्किम में 5 साल 1 दिन से 10 साल तक सबसे अधिक 2 करोड़ रुपये तक जमा किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत नई FD के साथ पुरानी FD को रिन्यू करने पर भी यह लाभ मिलेगा। इस स्कीम के अंतर्गत ग्राहक को क्रेडिट कार्ड भी मिलता है।

SBI बैंक स्किम:

SBI ने सीनियर सिटीजेन के लिए खास SBI वीकेयर नाम से स्किम शुरू की है। इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को साधरण मिलने वाले FD ब्याज दरों की तुलना में 0.80 फीसद ज्यादा ब्याज दर मिलेगी। इश स्कीम की समय सीमा 30 सितंबर 2020 तक लागू है। फिलहाल SBI FD पर सबसे ज्यादा 5.40 फीसद ब्याज दर दे रही है।

The post सीनियर सिटीजेन के लिए SBI, ICICI और HDFC बैंक FD पर दे रही है ज्यादा ब्याज appeared first on Indian Pillar.

]]>
3476