jethalal wife Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Sat, 02 Jan 2021 14:06:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 jethalal wife Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के एक फेमस डायलॉग ने बढ़ा दी थी ‘जेठालाल’ की मुसीबत, महिला संगठनों ने उठा दिया था सवाल https://www.indianpillar.com/bollywood/a-famous-dialogue-from-taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-had-increased-the-problem-of-jethalal-womens-organizations-had-raised-questions/ Fri, 01 Jan 2021 12:34:48 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=8684 तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta ka Ooltah Chashman)… इस सीरियल की गजब की फैन फोलोइंग है. पिछले 12 सालों से ये शो लगातार चल रहा है और टीआरपी में…

The post Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के एक फेमस डायलॉग ने बढ़ा दी थी ‘जेठालाल’ की मुसीबत, महिला संगठनों ने उठा दिया था सवाल appeared first on Indian Pillar.

]]>
तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta ka Ooltah Chashman)… इस सीरियल की गजब की फैन फोलोइंग है. पिछले 12 सालों से ये शो लगातार चल रहा है और टीआरपी में भी बना हुआ है. लेकिन उसके पीछ है इस शो के किरदार और उनकी मेहनत. ऐसा ही एक किरदार है ‘जेठालाल’(Jethalal) जिसे दिलीप जोशी निभाते हैं. तारक मेहता में इस शो को खूब पसंद किया जाता रहा है. खासतौर से दया और जेठालाल की जोड़ी को. यूं तो लोगों को जेठा और दया की मीठी तीखी नोक-झोक और उनके बीच के संवाद काफी पसंद आते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं जेठालाल एक डायलॉग की वजह से वो मुसीबत में फंसते फंसते भी बचे हैं. 

फेमस था जेठालाल का ये डायलॉग 

तारक मेहता के हर किरदार का अपना एक अलग अंदाज़ और ढंग है. और जेठालाल उन्हीं में से एक हैं जिनके कई डायलॉग फेमस हैं लेकिन एक डायलॉग के चलते वो मुसीबत में आ गए थे. वो डायलॉग था – “पागल औरत”. ये बात वो अक्सर शो में अपनी पत्नी दया को बोलते हैं. यूं तो हर बार दर्शकों को जेठा का ये अंदाज खूब पसंद आता है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस डायलॉग पर कई महिला संगठनों ने सवाल उठाते हुए इस पर विरोध जताया था. जिसके बाद अब ये डायलॉग सुनने को नहीं मिलता. हालांकि इस पर ये बात साफ कर दी गई थी कि इसका अर्थ महिलाओं को नीचा दिखाने का बिल्कुल नहीं था. 

फिलहाल शो में नज़र नहीं आ रही हैं दयाबेन

बात मौजूदा दौर की करें तो काफी समय से शो में दयाबेन नज़र नहीं आ रही हैं. जब से असल जिंदगी में वो मां बनी हैं तब से ही वो छुट्टी पर चल रही हैं, और शो में अब तक उन्होंने वापसी नहीं की है. फिलहाल वो अपने बच्चे पर ध्यान दे रही हैं. हालांकि बीच में कई बार उनकी शो में वापसी की ख़बरों ने ज़ोर पकड़ा. लेकिन अब तक वो शो में नहीं आई हैं और जेठालाल अकेले ही रह रहे हैं. 

Source link

The post Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के एक फेमस डायलॉग ने बढ़ा दी थी ‘जेठालाल’ की मुसीबत, महिला संगठनों ने उठा दिया था सवाल appeared first on Indian Pillar.

]]>
8684