Lenovo Legion Phone Duel Features Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Thu, 23 Jul 2020 05:31:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Lenovo Legion Phone Duel Features Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 साइड पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ Lenovo Legion Phone Duel लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स https://www.indianpillar.com/technology/lenovo-legion-phone-duel-launched-with-side-pop-up-selfie-camera-know-price-and-features/ Thu, 23 Jul 2020 05:31:32 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=3152 Lenovo ने अपने एक नए स्मार्टफोन Legion Phone Duel को लॉन्च कर दिया है। यह फोन साइड पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+…

The post साइड पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ Lenovo Legion Phone Duel लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स appeared first on Indian Pillar.

]]>

Lenovo ने अपने एक नए स्मार्टफोन Legion Phone Duel को लॉन्च कर दिया है। यह फोन साइड पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही 144Hz का रिफ्रेश रेट भी मौजूद है। फोन में कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इस फोन की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही यह भी नहीं बताया गया है कि फोन को सेल में कब तक उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि फोन में 12 जीबी और 16 जीबी रैम वेरिएंट उपलब्ध कराया जाएगा। इसे ब्लैजिंग ब्लू और वेगेंस रेड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Lenovo Legion Phone Duel के फीचर्स:

यह फोन एंड्रॉइड 10 ओएस पर आधारित ZUI 12 पर काम करता है। इसमें 6.65 इंच का फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340×1080 है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस होगा। यह फोन Legion Assistant फीचर के साथ आता है जो वर्चुअल गेमपैड को कंट्रोल करने में मदद करता है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 90W टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसका दूसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। वहीं, फोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसका डिजाइन बेहद ही खास बनाया गया है जिसकी मदद से अगर आप गेम लैंडस्केप में खेल रहे हैं तो आप वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसमें मोबाइल ब्रॉडकास्टिंग फीचर भी दिया गया है जिसके जरिए गेमिंग के दौरान यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम देख पाएंगे।

The post साइड पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ Lenovo Legion Phone Duel लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स appeared first on Indian Pillar.

]]>
3152