LG Velvet Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Thu, 07 May 2020 13:37:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 LG Velvet Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 LG Velvet ट्रिपल रियर कैमरा और एंड्रॉइड 10 के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स https://www.indianpillar.com/technology/lg-velvet-launched-with-triple-rear-cameras-and-android-10-know-price-and-specifications/ Thu, 07 May 2020 13:37:35 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=1315 स्मार्टफोन बाजार में LG Velvet हैंडसेट को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है जिसमें स्नैपड्रैगन 765G, एंड्रॉइड 10, ट्रिपल…

The post LG Velvet ट्रिपल रियर कैमरा और एंड्रॉइड 10 के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स appeared first on Indian Pillar.

]]>

स्मार्टफोन बाजार में LG Velvet हैंडसेट को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को कई खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है जिसमें स्नैपड्रैगन 765G, एंड्रॉइड 10, ट्रिपल रियर कैमरा, वॉटरड्रॉप नॉच और कर्व्ड स्क्रीन डिजाइन शामिल है। इसे 4 कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। यह फोन दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में कब तक पेश किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

LG Velvet की कीमत और उपलब्धता:

इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 899800 KRW यानी करीब 55,700 रुपये है। यह फोन केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसे ऑरोरा ग्रीन, ऑरोरा ग्रे, ऑरोरा व्हाइट और इल्यूजन सनसेट में पेश किया गया है। इसे 15 मई से दक्षिण कोरिया में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, 8 मई से यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।

LG Velvet के फीचर्स:

यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। इसमें 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस सिनेमा फुलविजन POLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2460 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है जो वाइड एंगल f/2.2 लेंस के साथ आता है। वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/1.9 है।

फोन को पावर देने के लिए 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, NFC और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही स्टीरियो स्पीकर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा Wacom Stylus पेन और LG Dual Screen कवर भी उपलब्ध कराया गया है।

The post LG Velvet ट्रिपल रियर कैमरा और एंड्रॉइड 10 के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स appeared first on Indian Pillar.

]]>
1315