loan against fixed deposit Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Sat, 05 Sep 2020 18:36:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 loan against fixed deposit Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 Instant Banking Loan: कोरोना महामारी में कैश की कमी से हैं परेशान, ऐसे मिलेगा क्विक लोन https://www.indianpillar.com/business/you-can-get-quick-banking-loan-in-this-process/ Sun, 06 Sep 2020 03:30:46 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=3723 Instant Banking Loan: कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया था। इस लॉकडाउन के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है। अनगिनत…

The post Instant Banking Loan: कोरोना महामारी में कैश की कमी से हैं परेशान, ऐसे मिलेगा क्विक लोन appeared first on Indian Pillar.

]]>

Instant Banking Loan: कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया था। इस लॉकडाउन के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है। अनगिनत लोगों की नौकरी गई है। सैलरी में कौटौती की जा रही है। अब देश में क्रमानुसार नियम और शर्तों के साथ लॉकडाउन को हटाया जा रहा है। लॉकडाउन के चलते बहुत सारे कारोबारों को बंद करना पड़ा। कई लोग पैसे के कमी से मजबूर है और अपना कारोबार बंद करने को मजबूर है। अनलॉक के साथ-साथ कंपनियां दोबारा से अपने काम काज को रफ्तार देने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में कर्मचारियों का नौकरी छूट जाना, वेतन में कटौती होना, लोगों के पास पैसे नहीं रहना आदि जैसे कारणों के चलते लोगों के पास लोन लेने का विकल्प मात्र ही बचा है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे कुछ तरीके बता रहे हैं जिसमें आपको किसी भी आपात स्थिति में तुरंत लोन मिल सकता है।

FD के बदले लोन:

अगर आपके पास कोई फिक्स डिपॉजिट (FD) है तो ऐसे मुश्किल समय में उस फिक्स डिपॉजिट को गिरवी रख कर तत्काल लोन ले सकते हैं। यह लोन आपके वर्तमान में चल रहे पैसे के कमी को पूरा करने के लिए एक उत्तम विकल्प हो सकता है। इस लोन की खास बात यह है की इसमें आपकी फिक्स डिपॉजिट राशि के 90 से 95 फीसद तक लोन मिल सकता है। आमतौर पर बैंक इस तरह के लोन पर फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दर से 2 फीसद अधिक ब्याज दर लेती है।

गोल्ड लोन:

इसमें आप सोने के आभूषण या गहने को गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं। यह एक तरह से बहुत आसान लोन प्रक्रिया होती है। यह लोन कुछ ही घंटो के अंदर मिल जाता है। सबसे अहम बात यह है की इस लोन की ब्याज दर पर्सनल लोन की ब्याज दर से कम होता है। यह एक प्रकार का सुरक्षित लोन है। इसमें आपको आपके सोने की मौजूदा कीमत अनुसार 90 फीसद तक लोन मिल सकता है। इसके अलावा बैंक इस लोन को चुकाने के लिए ग्राहक को बेहतर रीपेमेंट ऑप्शन देते हैं।

फिनटेक स्टार्टअप्स से लोन:

आजकल भारत में बहुत ऐप ऐसी हैं जो लोगों को लोन देने की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। यह कंपनियां आपकी योग्यता के आधार पर आपको ऑनलाइन लोन देती हैं। आमतौर पर नए ग्राहक और कम लागत के लोन के लिए लोग इस ऑनलाइन लोन विकल्प का चयन करते हैं। खासकर मेट्रो सिटीज और युवा वर्ग के लोग इसको बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

कोविड-19 पर्सनल लोन:

कई सरकारी बैंकों ने कोरोना काल में पैसे की कमी से राहत पाने के लिए COVID-19 पर्सनल लोन की शुरुआत की है। सरकारी बैंक लिस्ट में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे रही है। आमतौर पर बैंक उन लोगों को यह सुविधा दे रहा है जिनका वेतन खाता उनके बैंक में है या फिर वेतनभोगी कर्मचारियों को।

The post Instant Banking Loan: कोरोना महामारी में कैश की कमी से हैं परेशान, ऐसे मिलेगा क्विक लोन appeared first on Indian Pillar.

]]>
3723