mAadhaar App Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Tue, 09 Feb 2021 12:54:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 mAadhaar App Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 mAadhaar ऐप आपको बनाएगी और ज्यादा Smart, 1 क्लिक पर मिलेंगी 35 सर्विस https://www.indianpillar.com/technology/download-maadhaar-app-get-35-service-on-1-click/ Tue, 09 Feb 2021 12:54:55 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=9149 आधार कार्ड की लगातार बढ़ती Importance को आप जानते ही होंगे. ऐसे में आधार से जुड़ी तमाम जानकारियों को अपडेट करने के लिए UIDAI ने mAadhaar ऐप बनाया है जिससे…

The post mAadhaar ऐप आपको बनाएगी और ज्यादा Smart, 1 क्लिक पर मिलेंगी 35 सर्विस appeared first on Indian Pillar.

]]>
आधार कार्ड की लगातार बढ़ती Importance को आप जानते ही होंगे. ऐसे में आधार से जुड़ी तमाम जानकारियों को अपडेट करने के लिए UIDAI ने mAadhaar ऐप बनाया है जिससे आपको 1 क्लिक पर 35 जानकारी मिल जाएंगी. अगर आपके पास भी स्मार्ट फोन है और आपने अभी तक mAadhaar ऐप को डाउनलोड नहीं किया तो देर न करे और जल्दी से डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल करें.

mAadhaar ऐप में क्या है
आधार से जुड़ी समस्याओं के लिए आधार सेवा केंद्र के चक्कर लगाने की अब आपको जरूरत नहीं है. आधार कार्ड फिर से छपवाने , पता अपडेट करने, ऑफ़लाइन ई-केवाईसी, क्यूआर कोडशो या स्कैन करेन, आधार वेरीफिकेशन, मेल / ईमेल सत्यापित वेरीफिकेशन जैसी 35 सेवाओं का लाभ mAadhaar ऐप के जरिए उठाया जा सकता है . इसके लिए बस आपको mAadhaar ऐप को डाउनलोड करना होगा और फिर आपकी बहुत सी दिक्कतें घर बैठे ही हल हो जाएंगी.

mAadhaar ऐप को कैसे डाउनलोड करें
गूगल के प्ले स्टोर से mAadhaar ऐप को बड़ी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके बाद इस ऐप के जरिए सरकारी सुविधाओं का फायदा उठाया जा सकता है. इस ऐप का उद्देश्य लोगों की उस परेशानी को दूर करना है जो उन्हें बार-बार आधार केंद्र के चक्कर काटने में होती है. डिजिटल इंडिया के इस दौर में ज्यादातर काम ऑनलाइन ही किए जाते हैं. इसी क्रम में ये mAadhaar ऐप भी बनाई गई है. mAadhaar ऐप को हजारों-लाखों लोग यूज करते हैं और घर बैठे ही अपनी जानकारी UIDAI में अपडेट कर लेते हैं.

पोस्ट ऑफिस में भी बन रहे हैं Aadhaar कार्ड
पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनवाने की सुविधा देने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है. पश्चिमी यूपी के सहारनपुर जिले से इस सुविधा की शुरुआत की गई है. पोस्टल डिपार्टमेंट के SSPO नरसिम्हा के मुताबिक पूरे जिले में 23 डाकघरों में आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसका मतलब ये हुआ कि अब लोग आधार सेंटर और बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी आधार कार्ड बनवा सकेंगे. व्यवस्था के मुताबिक हर शनिवार को लोगों का आधार कार्ड बनाया जाएगा. इसके अलावा सरकारी सूचनाओं की जानकारी भी लोगों की दी जाएगी.

source

The post mAadhaar ऐप आपको बनाएगी और ज्यादा Smart, 1 क्लिक पर मिलेंगी 35 सर्विस appeared first on Indian Pillar.

]]>
9149