maruti suzuki hatchback automatic cars Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Wed, 30 Dec 2020 13:19:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 maruti suzuki hatchback automatic cars Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 2021 में लॉन्च होने वाली है Maruti और Tata की कई हैचबैक कार, ये रही पूरी जानकारी https://www.indianpillar.com/automobile-news/maruti-and-tata-hatchback-car-to-be-launched-in-2021-here-is-the-complete-information/ Wed, 30 Dec 2020 13:19:15 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=8368 साल 2021 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए नई रफ्तार लेकर आने वाला है साल की शुरुआत में ही कई शानदार कार लॉन्च होने वाली हैं. हालांकि खरीददारों को नए साल पर…

The post 2021 में लॉन्च होने वाली है Maruti और Tata की कई हैचबैक कार, ये रही पूरी जानकारी appeared first on Indian Pillar.

]]>
साल 2021 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए नई रफ्तार लेकर आने वाला है साल की शुरुआत में ही कई शानदार कार लॉन्च होने वाली हैं. हालांकि खरीददारों को नए साल पर कार खरीदने के लिए थोड़ी ज्यादा कीमत चुकानी होगी, क्योंकि नए साल में कई कार महंगी होने वाली हैं. आज हम आपको उन हैचबैक कारों के बारे में बता रहे हैं जो नए साल में लॉन्च होने वाली हैं. हालांकि इसमें ज्यादातर कारों का अपग्रेडेड वर्जन ही है जो दमदार फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होने वाली हैं. आज हम आपको Maruti और Tata की उन हैचबैक कार के बारे में बता रहे हैं जिसका इंतजार आप भी कर रहे होंगे.

1- Maruti Swift Faceliftमारुति सुजुकी फेसलिफ्ट कार का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था. इस कार को 2021 में लॉन्च किया जाएगा. स्विफ्ट मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार है. आपको स्विफ्ट के अपडेटेड वर्जन में डिजाइन और इंजन में काफी बदलाव मिलेगा. माना जा रहा है कि इसे हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा कार में नई फ्रंट ग्रिल और क्रोम दिया जाएगा. बंपर और हेडलैंप्स भी अलग तरह के हो सकते हैं. नई स्विफ्ट फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर का Dualjet पेट्रोल इंजन होगा, जो 91PS की पावर और 118Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा. कंपनी इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है.

2- Tata Altroz Turboटाटा अपनी टाटा अल्ट्रोज टर्बो को बिल्कुल नए अवतार में पेश करेगी. ये टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार है. Tata Altroz Turbo बेहतर इजंन ऑप्शन के साथ अगले महीने लॉन्च हो सकती है. इसमें 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 110bhp की पावर और 140Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कार डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आ रही है.

3- Maruti XL5नए साल में मारुति सुजुकी अपनी नई हैचबैक Maruti XL5 लॉन्च करने वाली है. मारुति एक्सएल 5 WagonR का प्रीमियम वर्जन है. कार काफी हद तक लुक में वैगनआर जैसी ही होगी. इस कार को 1.2 लीटर 4 सिलिंडर K-Series पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 77bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसके अलावा कई धांसू फीचर्स भी इस कार को खास बनाते हैं.

4- Next Generation Maruti Celerioमारुति जल्द ही अपनी किफायती हैचबैक सेलेरियो का अपडेटेड वेरियंट नेक्स्ट जेनरेशन मारुति सेलेरियो 2021 में साल लॉन्च करने वाली है, नई कार को सुजुकी के HEARTECT प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है. कार के फ्रंट लुक में काफी बदलाव किए गए हैं. नई कार में 1.2 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल और 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन और सीएनजी किट का भी ऑप्शन है. कार के फीचर्स में ग्रिल, एयर डैम, हेललैंप, नया डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील और बंपर में भी चेंज मिलेगा.

5- New Maruti Altoएंट्री लेवल कार मारुति अल्टो को भी अपडेटेड के बाद लॉन्च किया जाएगा. इस कार को HEARTECT प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जा रहा है. कार 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 48bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है. इसके अलावा कार में रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट जैसे खास सेफ्टी फीचर्स भी होंगे. नई अल्टो में आपको टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम भी मिलेगा.

Source link

The post 2021 में लॉन्च होने वाली है Maruti और Tata की कई हैचबैक कार, ये रही पूरी जानकारी appeared first on Indian Pillar.

]]>
8368