maruti suzuki warranty Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Sun, 31 May 2020 14:41:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 maruti suzuki warranty Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 मारुति सुजुकी ने 30 जून तक बढ़ाई फ्री सर्विस और वारंटी, पढ़ें डिटेल्स https://www.indianpillar.com/automobile-news/maruti-suzuki-free-service-and-warranty-extended-to-30-june-read-details/ Sun, 31 May 2020 14:41:31 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=1577 कोरोनावायरस से देशभर में लॉकडाउन के स्थिति बनी हुई है। इसी के चलते भारत की सबसे कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। कंपनी…

The post मारुति सुजुकी ने 30 जून तक बढ़ाई फ्री सर्विस और वारंटी, पढ़ें डिटेल्स appeared first on Indian Pillar.

]]>

कोरोनावायरस से देशभर में लॉकडाउन के स्थिति बनी हुई है। इसी के चलते भारत की सबसे कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। कंपनी ने फ्री सर्विस, वारंटी और एक्सीडेंट वारंटी को बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने अपनी इन तीन सर्विसेज की वारंटी टाइम को 30 जून 2020 तक बढ़ा दिया है। इस ऑफर का लाभ कंपनी के उन ग्राहकों को मिलेगा जिनकी कार की वारंटी 15 मार्च से 31 मई 2020 के बीच खत्म हो गई है। कोरोना लॉकडाउन के चलते कंपनी ने यह फैसला लिया है।

मारुति सुजुकी ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए उनके ग्राहकों के लिए कुछ सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके तहत कंपनी ने सर्विस, वारंटी और एक्सीडेंटल वारंटी को जून के अंत तक यानी 30 जून 2020 तक बढ़ाने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने अपने एक बयान में यह कहा है कि कंपनी की इस पहल से उन ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा जिनकी सर्विस, वारंटी और एक्सीडेंटल वारंटी की समय अवधि लॉकडाउन पीरियड में समाप्त हो गई है।

कंपनी की नई EMI स्कीम: लॉकडाउन के चलते कारों की बिक्री नहीं हो पाई है। कंपनी ने अपनी कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए नई EMI स्कीम भी शुरू की है। इसके लिए कंपनी ने HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है। नई स्कीम के तहत ग्राहक को कार खरीदना थोड़ा आसान हो जाएगा। नई स्कीम के तहत, जो व्यक्ति गाड़ी खरीदतता है उसे प्रति लाख 1,111 रुपये शुरुआती EMI पर गाड़ी मिल सकेगी। इसमें लोन की अवधि 84 महीने होगी। आपको बता दें कि इस स्कीम का लाभ केवल मारुति की प्राइवेट गाड़ी खरीदने पर ही मिलेगा। इसके अलावा महिला ग्राहक के लिए स्पेशल इंटरेस्ट रेट और फ्लैक्सी EMI स्कीम की सुविधा भी उपलब्ध है।

वहीं, मारुति सुजुकी अपनी सेल को बढ़ाने के लिए एक अन्य नई स्कीम भी ला रही है। इस स्कीम के तहत कंपनी अपने रिटेल कस्टमर को डीलरशिप नेटवर्क जरिए कार लीज पर देगी। अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए यह एक कारगर कदम साबित हो सकता है।

The post मारुति सुजुकी ने 30 जून तक बढ़ाई फ्री सर्विस और वारंटी, पढ़ें डिटेल्स appeared first on Indian Pillar.

]]>
1577