Mi 10 Youth Edition 5G Price Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Mon, 27 Apr 2020 13:48:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Mi 10 Youth Edition 5G Price Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 Mi 10 Youth Edition 5G हुआ लॉन्च ,क्वाड रियर कैमरा समेत ये हैं खासियतें https://www.indianpillar.com/technology/mi-10-youth-edition-5g-launched-in-china-with-quad-rear-cameras-know-price-and-specifications/ Mon, 27 Apr 2020 13:48:53 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=1260 चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने चीनी बाजार में Mi 10 Youth Edition 5G हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह फरवरी में लॉन्च हुए Mi 10 का टोन्ड-डाउन वर्जन…

The post Mi 10 Youth Edition 5G हुआ लॉन्च ,क्वाड रियर कैमरा समेत ये हैं खासियतें appeared first on Indian Pillar.

]]>

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने चीनी बाजार में Mi 10 Youth Edition 5G हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह फरवरी में लॉन्च हुए Mi 10 का टोन्ड-डाउन वर्जन है। इसमें वॉटरड्रॉप-नॉच, स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, ड्यूल-मोड सस्पेंशन लिक्विड कूलिंग तकनीक और क्वाड रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी सेल चीन में 30 अप्रैल से शुरू की जाएगी। Mi 10 Youth Edition 5G की शुरुआती कीमत 2,099 चीनी युआन यानी करीब 22,500 रुपये है। इसे चीन के बाहर कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

Mi 10 Youth Edition 5G की कीमत और उपलब्धता:

इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2099 चीनी युआन यानी करीब 22,500 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2299 चीनी युआन यानी करीब 24,700 रुपये है। इसके तीसरे वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2499 चीनी युआन यानी करीब 26,900 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2799 चीनी युआन यानी करीब 30,100 रुपये है। इसे ब्लैक स्कील स्ट्रॉम, ब्लूबैरी मिंट, 4 सीजन स्प्रिंग मिल्क ग्रीन, पीच ग्रेपफ्रूट और व्हाइट पीच ओलॉन्ग कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Mi 10 Youth Edition 5G के फीचर्स:

यह ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 10 आधारित MIUI 11 पर काम करता है। इसमें 6.57 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया या है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। साथ ही इसे TUV Rheinland आई प्रोटेक्शन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ पेश किया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 765G 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर है जिसका अपर्चर f/1.9 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस है। तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। वहीं, चौथा इंडीपेंडेंट मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी सेंसर 3D ब्यूटी मेकअप, फ्रंट पैनोरामा, फ्रंट HDR, पोट्रेट मोड, बेबी ब्यूटी समेत कई अन्य फीचर्स के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 4160 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA/NSA, USB Type-C पोर्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ v5.1, NFC, GPS आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

The post Mi 10 Youth Edition 5G हुआ लॉन्च ,क्वाड रियर कैमरा समेत ये हैं खासियतें appeared first on Indian Pillar.

]]>
1260