mileage tips for bike Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Tue, 23 Jun 2020 15:32:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 mileage tips for bike Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 बाइक की लाइफ बढ़ाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान https://www.indianpillar.com/automobile-news/heres-how-to-save-fuel-and-keep-your-vehicle-speed-40-to-50kmph/ Wed, 24 Jun 2020 06:30:11 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=2444 अक्सर लोग तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने से मना करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है की तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने से गाड़ी पर आपका संतुलन खोने की…

The post बाइक की लाइफ बढ़ाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान appeared first on Indian Pillar.

]]>

अक्सर लोग तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने से मना करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है की तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने से गाड़ी पर आपका संतुलन खोने की संभावना ज्यादा होती है जिसकी वजह से दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती है। हर समय गाड़ी तेज चलाने पर गाड़ी के इंजन पर भी असर पड़ता है। ऐसे में आपको बता दें कि अगर आप गाड़ी को ध्यानपूर्नक और 40 से 55kmpl से साथ चलाएंगे तो यह आपकी बाइक के लिए अच्था होगा। तो चलिए जानते हैं कि किन बातों का ख्याल रखने से बाइक की लाइफ बढ़ जाती है।

40-55kmpl की स्पीड के फायदे:

अगर आप गाड़ी को 40-55kmpl की स्पीड पर ड्राइव करते हैं तो गाड़ी का संतुलन सही बना रहता है। इसमें गाड़ी की माइलेज भी सही बानी रहती है। बाइक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एक साधारण स्पीड में गाड़ी ड्राइव करने पर सिर्फ माइलेज ही नहीं बल्कि गाड़ी का इंजन भी अच्छे तरीके से काम करता है और लम्बे समय के लिए अच्छी परफॉर्मन्स देने में सक्षम होता है।

निर्धारित समय पर सर्विस:

बाइक को निर्धारित समय पर सर्विस करा लेना चाहिए। इससे गाड़ी का इंजन दुरुस्त रहता है जिसकी वजह से बाइक की परफॉरमेंस के साथ-साथ माइलेज पर भी असर पड़ता है। बाइक की सर्विस करते समय सिर्फ इंजन ऑयल ही नहीं बल्कि उसका एयर फिल्टर, क्लच, ब्रेक और चेन की भी जांच करा लेनी चाहिए।

टायर्स का रखें ख्याल:

बाइक या स्कूटर में जो भी आप इस्तेमाल करते हैं उसमें टायर्स अहम भूमिका निभाते हैं। टायर्स में हमेशा कंपनी द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन के हिसाब से ही एयर प्रेशर रखें। टायर्स में एयर प्रेशर कम होने पर टायर्स और इंजन दोनों पर असर पड़ता है जिसकी वजह से माइलेज कम मिलती है और टायर्स भी जल्दी घिस जाते हैं।

गियर बदलने के रखें ख्याल:

बाइक में गलत तरीके से गियर बदलने से गियरबॉक्स के साथ-साथ इंजन पर भी असर पड़ता है। गलत तरीके से गियर बदलने के कारण ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है। बाइक ड्राइविंग के समय उसकी स्पीड के संतुलन में ही गियर बदलने चाहिए जिससे इंजन पर लोड कम पड़े। लोअर गियर में ड्राइव करते समय जबरदस्ती एक्सिलेटर न दबाएं। ऐसे में ईंधन की खपत बढ़ जाती है।

बिना जरुरत की एसेसरीज न लगाएं:

खासकर युवा राइडर को देखा गया है की वो अपनी बाइक में बिना जरुरत के सामान भी लगवा लेते हैं। ऐसा करने से बाइक का वजन बढ़ जाता है। वहीं, गाड़ी की बैटरी पर भी अधिक लोड पड़ता है। बिना जरुरत के इलेक्ट्रिक आइटम बाइक पर लगाने से उसकी वायरिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ करनी पड़ती है। इससे बाइक के इलेक्ट्रिक सिस्टम पर अधिक भार पड़ता है।
इन सब छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखकर आप बाइक की माइलेज और लाइफ बढ़ा सकते हैं।

The post बाइक की लाइफ बढ़ाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान appeared first on Indian Pillar.

]]>
2444