Prime membership Benefits Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Tue, 21 Jan 2020 16:00:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Prime membership Benefits Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 मात्र ₹329 में लें Amazon Prime मेंबरशिप, ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध https://www.indianpillar.com/technology/amazon-great-indian-sale-last-day-today-get-three-month-of-prime-membership-at-rs-329-limited-period-offer/ Wed, 22 Jan 2020 03:30:37 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=755 ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर Great Indian Sale का आज आखिरी दन है। सेल के साथ-साथ स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदने का मौका भी खत्म हो रहा है। इस…

The post मात्र ₹329 में लें Amazon Prime मेंबरशिप, ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध appeared first on Indian Pillar.

]]>

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India पर Great Indian Sale का आज आखिरी दन है। सेल के साथ-साथ स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदने का मौका भी खत्म हो रहा है। इस दौरान स्माटफोन्स पर 40 फीसद तक का डिस्काउंट समेत Amazon डिवाइसेज पर 45 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी समेत अन्य प्रोडक्टस पर 60 फीसद तक की डील्स दी जा रही हैं। वहीं, अगर आप एक Amazon Prime मेंबर हैं तो आपको और भी कई स्पेशल डील्स दी जाएंगी। लेकिन अगर आप Prime मेंबर नहीं हैं और बनना चाहते हैं तो यहां हम आपको Prime मेंबरशिप की एक स्पेशल डील की जानकारी दे रहे हैं।

Prime मेंबरशिप के प्लान्स की डिटेल:

Amazon India, Prime मेंबरशिप के लिए फिलहाल दो ऑफर्स दे रही है जिसमें से पहला वार्षिक है। इसकी कीमत 999 रुपये है। वहीं, दूसरा प्लान मासिक है जिसकी कीमत 129 रुपये है। जैसे ही प्लान की समयसीमा खत्म हो जाती है तो ये अपने आप ही रिन्यू हो जाते हैं। इन दो प्लान्स के अलावा फिलहाल और कोई प्लान नहीं है जो 1 महीने से ज्यादा या 1 वर्ष से कम समयसीमा का हो। हालांकि, अब कंपनी ने एक नया प्लान पेश किया है जो 3 महीने की वैधता के साथ आता है और इसकी कीमत 329 रुपये है।

Amazon-Prime

डिस्काउंट कीमत पर कंपनी ने उपलब्ध कराया प्लान:

नया प्लान तीन महीने का है। अगर ग्राहक एक महीने वाला प्लान लगातार तीन महीने लेते हैं तो उनकी कुल कीमत 287 रुपये पड़ती है। लेकिन तीन महीने का लिमिटेड पीरियड ऑफर लेने पर यह कीमत 329 रुपये रह जाती है। Great Indian Sale के दौरान यूजर्स तीन महीने की Prime मेंबरशिप को 329 रुपये में ले सकते हैं। हालांकि, कंपनी की वेबसाइट यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह वन टाइम ऑफर है या फिर यह कोई नया प्लान है। ऐसे में फिलहाल यह माना जा सकता है कि यह मेंबरशिप प्लान सेल तक के लिए ही उपलब्ध कराया गया है।

Amazon Prime मेंबरशिप के फायदे:

इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड फास्ट और फ्री डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी। वहीं, प्राइम वीडियोज और म्यूजिक का एक्सेस भी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, वेबसाइट पर कोई भी सेल शुरू होने से पहले उसका एक्सक्लूसिव एक्सेस भी उपलब्ध कराया जाएगा। 5 फीसद के अनलिमिटेड रिवॉर्ड्स उपलब्ध कराए जाएंगो।

The post मात्र ₹329 में लें Amazon Prime मेंबरशिप, ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध appeared first on Indian Pillar.

]]>
755