rare disease Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Sat, 19 Dec 2020 10:57:19 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 rare disease Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 अगर आप हाल ही में बने हैं पेरेंट्स, तो जानें नवजात बच्‍चों के इन अलग व्‍यवहार के बारे में.. https://www.indianpillar.com/lifestyle/weird-behaviours-of-babies-and-their-reasons-details-inside/ Sat, 19 Dec 2020 11:15:36 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=6456 अगर आप कुछ पहले ही पेरेंट्स बने हैं, तो आपने बच्चों को कुछ अजीब चीजें करते नोटिस किया होगा. माता-पिता बच्चों की छोटी-छोटी चीजों को नोटिस करते हैं लेकिन कई…

The post अगर आप हाल ही में बने हैं पेरेंट्स, तो जानें नवजात बच्‍चों के इन अलग व्‍यवहार के बारे में.. appeared first on Indian Pillar.

]]>
अगर आप कुछ पहले ही पेरेंट्स बने हैं, तो आपने बच्चों को कुछ अजीब चीजें करते नोटिस किया होगा. माता-पिता बच्चों की छोटी-छोटी चीजों को नोटिस करते हैं लेकिन कई बार पेरेंट्स बच्चों को अजीब चीजें करते देख डर जाते हैं. नए माता-पिता ने अपने नवजात शिशु में कुछ अजीब लक्षण देखे होंगे जैसे कि अनियंत्रित रूप से हिलना, झूठ-मूठ का रोना आदि. बाल रोग विशेषज्ञ के अनुसार ये लक्षण सामान्य हैं.

ऐसा शिशुओं में एक अपरिपक्व तंत्रिका तंत्र होता है और उनका मस्तिष्क उस उम्र में विकसित हो रहा होता है. जो इस तरह के व्यवहार की वजह हो सकता है. तो चलिए जानते हैं शिशुओं में अजीब प्रतिक्रियाएं और उनके कारण…

अपने प्राइवेट पार्ट को छूना

उनके डायपर बदलते समय या फिर नहाते समय आप उन्हें अपने प्राइवेट पार्ट को छूते हुए देख सकते हैं. वैसे अधिकतर मां-बाप इसे सामान्य समझते हैं, वहीं कुछ पेरेंट्स इस बात को लेकर घबरा जाते हैं. लेकिन ये ये लक्षण सामान्य हैं. बच्चे ऐसा अपने शरीर के बारे में पता लगाने के लिये करते हैं.

खांसी का आना

कोई भी माता-पिता अपने बच्चे को खांसी करते देख चिंतित हो सकते हैं. लेकिन आपको यह तुरंत पता चल जाएगा कि वह जान बूझकर कर रहा है या फिर कोई परेशानी की वजह से वह ऐसा कर रहा है. बच्चा जब इस बारे में सीखने का प्रयास करता है तब वह ऐसा करता है.

अलग व्यवहार

कभी-कभी आप बच्चों को अजीब व्यवहार करते देख सकते हैं. बच्चे शांत हो जाते हैं या फिर कांपने लगेंगे. यह उनके अस्थिर तंत्रिका तंत्र की वजह से होता है. क्योंकि वह अभी भी विकसित हो रहा है.
तो ऐसे में आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है.

डिस्क्लेमर: जब आप चिंतित हों तो डॉक्टर से बात करना हमेशा उचित होता है. अगर आपको अपने शिशुओं में कुछ गंभीर लक्षण नजर आएं तो ऐसे वक्त में आपको डॉक्टर के पास जाने में देरी नहीं करनी चाहिए.

Source link

The post अगर आप हाल ही में बने हैं पेरेंट्स, तो जानें नवजात बच्‍चों के इन अलग व्‍यवहार के बारे में.. appeared first on Indian Pillar.

]]>
6456