rhea chakraborty father Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Fri, 18 Dec 2020 16:19:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 rhea chakraborty father Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 इन कलाकारों के लिए मनहूस रहा साल 2020, खूब विवादों में छाए रहे ये अभिनेता और अभिनेत्री https://www.indianpillar.com/bollywood/the-year-2020-was-wretched-for-these-actors-because-involvement-in-many-controversies/ Sat, 19 Dec 2020 01:30:06 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=6371 साल 2020 में कई अभिनेता और अभिनेत्रियों के नाम सुर्खियों में छाए रहे. कोई ड्रग्स केस में फंसता नज़र आया तो किसी पर यौन शोषण के आरोप लगे. कुल मिलाकर…

The post इन कलाकारों के लिए मनहूस रहा साल 2020, खूब विवादों में छाए रहे ये अभिनेता और अभिनेत्री appeared first on Indian Pillar.

]]>
साल 2020 में कई अभिनेता और अभिनेत्रियों के नाम सुर्खियों में छाए रहे. कोई ड्रग्स केस में फंसता नज़र आया तो किसी पर यौन शोषण के आरोप लगे. कुल मिलाकर कुछ कलाकारों के लिए ये साल ठीक नहीं रहा और वो विवादों में बने रहे.

रिया चक्रवर्ती

इन कलाकारों के लिए मनहूस रहा साल 2020, खूब विवादों में छाए रहे ये अभिनेता और अभिनेत्री

रिया चक्रवर्ती के लिए ये साल वाकई मनहूस रहा. 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब 1 महीने बाद शुरु हुआ उनकी मुश्किलों का दौर आज भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ड्रग्स केस में नाम सामने आने के बाद उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और उन्हें भी एनसीबी ने हिरासत में लिया. और उन पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल वो जेल से तो जमानत पर बाहर आ चुकी हैं लेकिन उनकी मुसीबतें अभी भी खत्म नहीं हुई हैं. 

दीपिका पादुकोण

इन कलाकारों के लिए मनहूस रहा साल 2020, खूब विवादों में छाए रहे ये अभिनेता और अभिनेत्री

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप हीरोईन में शामिल हैं. लेकिन इस साल उनकी छवि को तब नुकसान पहुंचा जब सुशांत केस की जांच के दौरान सामने आए ड्रग्स केस में उनका नाम भी आया. वॉट्सएप की एक चैट जिसमें दीपिका ड्रग्स के बारे में बात कर रही थीं. वो सामने आई तो उन्हें एनसीबी की पूछताछ का सामना भी करना पड़ा. 

सारा अली खान

इन कलाकारों के लिए मनहूस रहा साल 2020, खूब विवादों में छाए रहे ये अभिनेता और अभिनेत्री

सारा अली खान को भी दीपिका पादुकोण की ही तरह NCB के सवालों का सामना करना पड़ा था. ड्रKaunग्स से जुड़े केस में भी सारा का नाम आया जिससे वो शक के दायरे में आई और एनसीबी ने उन्हें समन भेजा. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केदारनाथ की शूटिंग के दौरान वो सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थीं. और इसीलिए उनकी मौत के बाद भी सारा चर्चा में रहीं.

कंगना रनौत

इन कलाकारों के लिए मनहूस रहा साल 2020, खूब विवादों में छाए रहे ये अभिनेता और अभिनेत्री

ऐसा लगता है कि पंगा क्वीन कंगना रनौत जहां होती हैं वहीं पर विवाद खुद ब खुद हो जाता है. और इस साल एक विवाद के कारण कंगना को काफी दुख भी हुआ होगा. महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विवादित बयान, और फिर कंगना के ऑफिस पर बीएमसी का बुलडोज़र. ये वाकई कंगना के लिए दुखदायी रहा. बाद में ये मामला कोर्ट तक जा पहुंचा. 

अनुराग कश्यप

इन कलाकारों के लिए मनहूस रहा साल 2020, खूब विवादों में छाए रहे ये अभिनेता और अभिनेत्री

अनुराग कश्यप  भी इस साल बड़ी मुसीबत में घिरते हुए नजर आए जब उन पर अभिनेत्री पायल घोष ने संगीन आरोप लगाए. एक्ट्रेस ने उन पर यौन उत्पीड़न का संगीन आरोप लगाया और एक एफआईआर भी दर्ज करवाई.  इस मामले में  पुलिस ने अनुराग कश्यप से पूछताछ भी की. इन आरोपों के लगने के बाद अनुराग कश्यप काफी समय तक सुर्खियों में बने रहे और उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Source link

The post इन कलाकारों के लिए मनहूस रहा साल 2020, खूब विवादों में छाए रहे ये अभिनेता और अभिनेत्री appeared first on Indian Pillar.

]]>
6371